AFCAT 01/2026 : भारतीय वायु सेना में अधिकरी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, देखें पूरी जानकारी।

AFCAT 01/2026 : भारतीय वायु सेना फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी में कुल 340 रिक्त ग्रुप A अधिकारी पद पर भर्ती के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन 09 नवंबर 2025 को जारी किया गया हैं। ऑनलाइन आवेदन 17 नवंबर 2025 से शुरू हो चूका का हैं। अधिकारी पद के लिए योग्य उम्मीदवार भारतीय वायु सेना की अधिकारिक वेबसाइट afcat.edcil.co.in के जरिये 14 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आइए AFCAT परीक्षा से सम्बंधित पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा तिथि व अन्य आवश्यक जानकारी देखें।

AFCAT 01/2026 Short Details : भर्ती का संक्षित विवरण

भर्ती बोर्डभारतीय वायु सेना
पद का नामफ्लाइंग ब्रांच/ग्राउंड ड्यूटी ग्रुप A अधिकारी
कुल पद340
आवेदन प्रारंभ की तिथि17 नवंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि14 दिसंबर 2025
सुधार तिथिअभी जारी नहीं
परीक्षा तिथि31 जनवरी 2026
अधिकारिक वेबसाईटafcat.edcil.co.in

पद का विवरण

शाखापुरुषमहिला
फ्लाइंग3404
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल)15038
ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल)8925
फ्लाइंग (NCC Special Entry)AFCAT और CDSE के कुल वैकंसी का 10% सीटAFCAT और CDSE के कुल वैकंसी का 10% सीट

पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता :

  • फ्लाइंग ब्रांच में आवेदन के लिए उम्मीदवार गणित और भौतिकी में न्यूनतम 50% अंको के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए, और साथ में भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंको के साथ 3 वर्ष की स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
  • जबकि ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल पद के लिए गणित और भौतिकी में न्यूनतम 50% अंको के साथ 10+2 उत्तीर्ण और न्यूनतम 04 वर्ष की स्नातक डिग्री होनी चाहिए। विभिन्न पद अनुसार योग्यता से सम्बंधित अधिक जानकरी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

आयु सीमा : फ्लाइंग ब्रांच के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष व अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए और DGCA द्वारा कमर्शियल पायलट का लाइसेंस ग्रहण किए उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 26 वर्ष हैं। ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल-नॉन टेक्निकल) ब्रांच के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

श्रेणीआवेदन शुल्क
सभी आवेदकों के लिए₹550/- रूपये
एनसीसी स्पेशल एंट्री₹00/- रूपये
आवेदन शुल्क का भुगतानडेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI

चयन प्रक्रिया

AFCAT वायु सेना फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल-नॉन टेक्निकल) ब्रांच में उम्मीदवारों का चयन विभिन्न प्रक्रियाओं के माध्यम से किया जता हैं। पहले चरण में उम्मीदवारों का ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगा। ऑनलाइन परीक्षा में न्यूनतम अहर्ता अंक प्राप्त किए सफल अभ्यार्थियों को दूसरे चरण में AFSB परिक्षण के लिए चयनित कर बुलाया जाता हैं। जिसमें विभिन्न अलग अलग प्रकियाएं शामिल होती हैं।

भर्ती प्रक्रिया के पहले और दूसरे चरण में सफलता प्राप्त किए अभ्यार्थियों का निर्धारित चिकित्सा केंद्रों पर चिकित्सा परिक्षण के लिए बुलाया जाता हैं फिर अंतिम रूप से लिखित और AFSB साक्षात्कार में प्राप्त अंको के आधार पर तैयार मेरिट सूचि के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन सम्बंधित प्रशिक्षण अकादमी में किया जायेगा।

  • ऑनलाइन लिखित परीक्षा
  • AFSB साक्षात्कार
  • चिकित्सा परिक्षण
  • दस्तावेज सत्यापन

AFCAT 01/2026 Online Form 2025 : आवेदन प्रक्रिया

  1. उम्मीदवार पहले AFCAT की अधिकारिक वेबसाइट afcat.edcil.co.in पर जाए
  2. होम पेज पर दिए न्यूज़ सेक्शन में जाकर AFCAT 01/2026 लिंक को क्लिक करें
  3. अब नए आवेदक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के साथ पंजीकरण को पूरा करें
  4. पंजीकृत ईमेल पर भेजें पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें
  5. उम्मीदवार आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता से जुडी जानकारी आदि भरें
  6. अब फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी व आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  7. ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करके भरें गए जानकारी को वेरीफाई कर लें
  8. अंतिम रूप से आवेदन फॉर्म को सबमिट करके भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकल लें

नोट : आवेदकों को सलाह दी जाती है कि एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2026 के फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच में एडमिशन के लिए आवेदन करने से पहले या AFCAT 2026 से जुडी अन्य आवश्यक अधिक जानकारी जानने के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़े।

AFCAT 01/2026 Important Link : महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदनअप्लाई करें
अधिकारिक नोटिफिकेशन PDFडाउनलोड करें
Our Whatsapp Channelजॉइन करें
Our Telegram Channelजॉइन करें

Scroll to Top