UKPSC Upper PCS Mains Result 2025 : रिजल्ट जारी, मेरिट लिस्ट और इंटरव्यू की पूरी जानकारी

Last Updated on 03/12/2025 12:59 PM by Prashant Shahi

UKPSC Upper PCS Mains Result 2025 : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने आखिरकार अपर पीसीएस मुख्य परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार UKPSC आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। जो उम्मीदवार लंबे समय से इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह एक बड़ी खबर है। इस रिजल्ट के जारी होने के साथ चयन प्रक्रिया का दूसरा चरण पूरा हो चुका है और अब उम्मीदवार इंटरव्यू/पर्सनालिटी टेस्ट की तैयारी में लग सकते हैं।

UKPSC Upper PCS Mains Result 2025 : संक्षिप्त अवलोकन

परीक्षा का नामउच्च अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024
आयोजन संस्थाउत्तराखंड लोक सेवा आयोग
परीक्षा चरणमुख्य लिखित परीक्षा
रिजल्ट जारी की तिथि29 नवंबर 2025
रिजल्ट मोडऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटpsc.uk.gov.in

रिजल्ट जारी, इस बार क्या खास रहा ?

इस बार UKPSC ने Mains परीक्षा के मूल्यांकन में पारदर्शिता और सटीकता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया है। आयोग ने Answer Sheet Evaluation में कड़े मॉडरेशन नियम अपनाए, जिससे परिणाम ज्यादा ऑथेंटिक और Merit-Based हुए हैं। रिजल्ट में केवल उन्हीं उम्मीदवारों को शामिल किया गया है जिन्होंने सभी पेपर्स को न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स के साथ उत्तीर्ण किया है।

UKPSC Upper PCS Result 2025 कैसे चेक करें

उम्मीदवार नीचे दिए गए सरल स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं

  1. सबसे पहले UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएँ।
  2. होम पेज पर दिए गए Results / Latest Updates सेक्शन को ओपन करें।
  3. Upper PCS Mains Examination Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  4. रिजल्ट PDF ओपन हो जाएगी जिसमें Qualified Candidates के Roll Numbers दिए होंगे।
  5. PDF को डाउनलोड करके सर्च बार में अपना रोल नंबर सर्च करें।

UKPSC Upper PCS Mains Cut Off 2025 – अनुमानित व ट्रेंड

कटऑफ हर साल अलग होती है और इसे तय करने में कई फैक्टर भूमिका निभाते हैं। जिसमें इस साल के प्रश्नपत्रों की Difficulty, सीटों की कुल संख्या, उम्मीदवारों का Overall Performance,पिछले वर्षों की कटऑफ ट्रेंड शामिल होते है,अभ्यर्थियों के प्राप्तांक और कट-ऑफ मार्क्स अंतिम चयन परिणाम जारी होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

UKPSC Upper PCS Merit List 2025

रिजल्ट के साथ जारी की गई मेरिट लिस्ट में नीचे दी गयी जानकारी शामिल होती हैं। और यह मेरिट लिस्ट केवल इंटरव्यू के लिए Shortlisting Purpose के लिए होती है। Final Merit, Mains + Interview के कुल अंकों पर तैयार की जाती है।

  • Mains Qualified Candidates के रोल नंबर
  • कैटेगरी-वाइज चयन स्थिति
  • अगले चरण के लिए Eligible Candidates
    का पूरा विवरण होता है।

अब आगे क्या? – UKPSC Interview 2025

Mains के बाद सबसे महत्वपूर्ण चरण आता है Interview/Personality Test का। UKPSC का इंटरव्यू इस बात पर केंद्रित होता है कि उम्मीदवार इन सभी पहलुओं में कितना सक्षम है। जैसे –

  • प्रशासनिक क्षमता
  • विवेक
  • मानसिक संतुलन
  • निर्णय लेने की क्षमता
  • व्यक्तित्व और संवाद कौशल
  • राज्य व राष्ट्रीय मुद्दों की समझ

इंटरव्यू में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं?

  • आपके Graduation Subject से
  • आपके Home District और Uttarakhand से जुड़े Fact
  • Recent Current Affairs
  • Administrative Situational Questions
  • Why Civil Services?
  • Ethical Decision Making

इंटरव्यू से पहले आवश्यक दस्तावेज

इंटरव्यू से पहले उम्मीदवारों से निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स मांगे जाते हैं, अभ्यर्थियों के पास सभी दस्तावेज Original + Photocopies में मौजूद होने चाहिए।

  • स्नातक प्रमाण मार्कशीट व डिग्री
  • 10वीं 12वीं का मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • कैटेगरी प्रमाणपत्र
  • निवास प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • Prelims व Mains Admit Card
  • आवेदन फॉर्म की प्रिंट कॉपी
  • अन्य जरुरी दस्तावेज

UKPSC Upper PCS Mains Result 2025 : महत्वपूर्ण लिंक

मुख्य परीक्षा रिजल्ट PDFयहाँ क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें
Our Whatsapp Channelजॉइन करें
Our Telegram Channelजॉइन करें

Scroll to Top