BTSC Work Inspector Vacancy 2025 : कार्य निरीक्षक पद के लिए आवेदन शुरू, यहाँ देखें सभी विवरण

Last Updated on 06/12/2025 6:32 PM by Prashant Shahi

BTSC Work Inspector Vacancy 2025 : BTSC (बिहार तकनिकी सेवा आयोग) ने Work Inspector Recruitment 2025 के लिए नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी आज 05 दिसंबर 2025 से शुरू हो चूका हैं। अगर आप बिहार में तकनीकी विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह भर्ती आपके लिए एक बेहतरीन अवसर साबित हो सकती है। इस आर्टिकल में हम योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, फीस, सैलरी, महत्वपूर्ण तिथियां और आधिकारिक लिंक —सब कुछ आसान भाषा में समझाएंगे।

BTSC Work Inspector Vacancy 2025 : भर्ती का संक्षिप्त अवलोकन

संस्था का नामबिहार तकनिकी सेवा आयोग
भर्ती का नामबीटीएससी कार्य निरीक्षक भर्ती 2025
पद का नामकार्य निरीक्षक
कुल पद1114
आवेदन मोडऑनलाइन
आवेदन प्रारंभ की तिथि05 दिसंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि05 जनवरी 2026
अधिकारिक वेबसाईटhttps://btsc.bihar.gov.in/

BTSC Work Inspector Vacancy 2025 : पदों का विवरण

Categoryपद
General444
EBC200
BC133
BC (Female)34
EWS111
SC179
ST13

योग्यता मानदंड

BTSC Work Inspector पद के लिए निम्न योग्यता अपेक्षित है :

शैक्षणिक योग्यता

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष संस्थान से मैट्रिक परीक्षा में पास होना चाहिए।
  • मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI/Diploma (Civil/Mechanical/Electrical/Survey संबंधित ट्रेड)

आयु सीमा

आवेदन कर रहे सभी उम्मीदवारों के आयु सीमा की गणना मैट्रिक के प्रमाणपत्र में दर्ज जन्मतिथि से 01 अगस्त 2025 के अनुसार की जाएगी। और राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी लागु की जाएगी।

श्रेणीन्यूनतम वर्षअधिकतम वर्ष
General (Male)18 वर्ष37 वर्ष
OBC/EBC18 वर्ष40 वर्ष
SC/ST18 वर्ष42 वर्ष
Female (General)18 वर्ष40 वर्ष

आवेदन शुल्क

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/डब्लूएस₹100/- रूपये
अन्य सभी अभ्यर्थी₹100/- रूपये
आवेदन शुल्क का भुगतानडेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI

चयन प्रक्रिया

बिहार तकनिकी सेवा आयोग द्वारा कार्य निरीक्षक के पद पर उम्मीदवारों का चयन विभिन्न भर्ती प्रक्रियाओं से किया जायेगा। जो नीचे निम्नप्रकार से दी गयी है।

  • लिखित परीक्षा
  • स्किल/तकनिकी टेस्ट
  • दस्तावेज सत्यापन
  • अंतिम मेरिट सूची

परीक्षा पैटर्न

  • परीक्षा वस्तुनिष्ठ (Objective Type) होगी
  • कुल प्रश्न : 100
  • कुल अंक : 100
  • परीक्षा अवधि : 02 घंटे
  • नकारात्मक अंकन : गलत उत्तर हेतु (0.25 अंक)

आवश्यक दस्तावेज

  • Aadhar Card
  • Matric/Intermediate Marksheet
  • ITI/Diploma Certificate
  • Caste Certificate (यदि लागू हो)
  • Photo & Signature
  • Mobile Number & Email ID

BTSC Work Inspector Vacancy 2025 : आवेदन कैसे करें ?

  1. आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर जाएं।
  2. Work Inspector Vacancy 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  3. New Registration करें और Login करें।
  4. आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी सही-सही भरें।
  5. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  6. ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें।
  7. फॉर्म सबमिट करके प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें।

सैलरी

BTSC Work Inspector को बिहार सरकार 7th Pay Commission के तहत अच्छी सैलरी प्रदान करती है :

  • Pay Level : 4/5 (विभाग अनुसार)
  • Initial Salary : ₹39,500 – ₹1,22,100 तक
  • Grade Pay और अन्य भत्ते अतिरिक्त

महत्वपूर्ण तिथियां

नोटिफिकेशन जारी की तिथि05 दिसंबर 2025
आवेदन प्रारंभ की तिथि05 दिसंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि05 जनवरी 2026
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि05 जनवरी 2026
सुधार की तिथिअभी जारी नहीं
परीक्षा की तिथिअभी जारी नहीं

BTSC Work Inspector Vacancy 2025 : महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदनअप्लाई करें
आवश्यक सूचनाक्लिक करें
अधिकारिक नोटिफिकेशन PDFडाउनलोड करें
Our Whatsapp Channelजॉइन करें
Our Telegram Channelजॉइन करे

Read More : SSC GD Constable Vacancy 2026 : नोटिफिकेशन जारी। वैकेंसी, योग्यता और आवेदन तिथि की जानकरी

Read More : DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025 : सूचना जारी, जानें योग्यता, आवेदन प्रक्रिया और वेकेंसी डिटेल

Scroll to Top