BTSC Junior Engineer Vacancy 2025 : योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, सिलेबस और चयन प्रक्रिया

Last Updated on 15/12/2025 9:46 AM by Prashant Shahi

BTSC Junior Engineer Vacancy 2025 : बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) द्वारा राज्य के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी कर दी गयी हैं। जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 दिसंबर 2025 से 12 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल विभागों में कुल 2809 जूनियर इंजीनियर पदों के लिए नियुक्ति होगी। जो अभ्यर्थी सरकारी इंजीनियरिंग नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह भर्ती एक सुनहरा अवसर है। बीटीएससी जेई भर्ती 2025 से जुड़ी हर जरूरी जानकारी जैसे – पदों की संख्या, योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, सिलेबस जानें।

BTSC Junior Engineer Vacancy 2025 : संक्षिप्त अवलोकन

भर्ती निकायबिहार तकनीकी सेवा आयोग
परीक्षा का नाम बीटीएससी जेई भर्ती 2025
पद का नामजूनियर इंजीनियर
कुल पद2809
आवेदन मोडऑनलाइन
आवेदन प्रारंभ की तिथि12 दिसंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि12 जनवरी 2026
अधिकारिक वेबसाईटhttps://btsc.bihar.gov.in/

शैक्षणिक योग्यता

अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से नीचे दिए सम्बंधित विषय में 03 वर्ष का डिप्लोमा इंजीनियरिंग होना चाहिए या बीइ/बी:टेक उच्च योग्यता हुआ आवश्यक हैं।

  • जूनियर इंजीनियर (सिविल)
  • जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)
  • जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)

आयु सीमा

वर्गन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
सामान्य (पुरुष)18 वर्ष37 वर्ष
सामान्य (महिला)18 वर्ष40 वर्ष
OBC/EBC18 वर्ष40 वर्ष
SC/ST18 वर्ष42 वर्ष

BTSC Junior Engineer Vacancy 2025 – कैसे आवेदन करें ?

बीटीएससी जेई भर्ती 2025 के लिए नीचे बताए निम्नलिखित चरणों के उपयोग उम्मीदवार अपने आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

  1. BTSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  2. Junior Engineer Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें
  3. New Registration करें
  4. आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण भरें
  5. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  7. फॉर्म सबमिट कर प्रिंटआउट लें

BTSC JE Application Fee : आवेदन शुल्क

वर्गआवेदन शुल्क
General/OBC/EWS₹100/- रूपये
SC/ST/ महिला₹100/- रूपये
आवेदन शुल्क का भुगतानडेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI

BTSC Junior Engineer Selection Process : चयन प्रक्रिया

BTSC JE भर्ती में चयन प्रक्रिया मुख्य रूप से लिखित परीक्षा और मेरिट पर आधारित होती है।

  • लिखित परीक्षा (Objective Type)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

BTSC JE Exam Pattern : परीक्षा पैटर्न

बीटीएससी जेई भर्ती की लिखित परीक्षा में सम्बंधित विषय से जुडी कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के वहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए 01 अंक दिए जाते हैं। और गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काटे जाते हैं। लिखित परीक्षा के लिए 02 घंटे की परीक्षा अवधि निर्धारित होती हैं। और उम्मीदवार को चयन के लिए निर्धारित न्यूनतम आहर्ता अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

सिलेबस

BTSC JE सिलेबस मुख्य रूप से डिप्लोमा लेवल का होता है।

Civil Engineering Syllabus (मुख्य विषय)

  • इंजीनियरिंग यांत्रिकी
  • सामग्री की मजबूती
  • आरसीसी
  • सर्वेक्षण
  • परिवहन इंजीनियरिंग
  • सिंचाई इंजीनियरिंग

Mechanical Engineering Syllabus

  • ऊष्मागतिकी
  • मशीन डिजाइन
  • द्रव यांत्रिकी
  • विनिर्माण प्रक्रिया
  • ऊष्मा स्थानांतरण

Electrical Engineering Syllabus

  • बुनियादी विद्युत अभियांत्रिकी
  • विद्युत प्रणालियाँ
  • विद्युत मशीनें
  • नियंत्रण प्रणालियाँ
  • मापन एवं यंत्रीकरण

BTSC JE Salary 2025 : वेतन

BTSC Junior Engineer पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 7th Pay Commission के तहत वेतन दिया जाएगा।

  • Pay Level: Level – 6
  • अनुमानित वेतन : ₹35,000 – ₹45,000 प्रति माह (भत्तों सहित)

महत्वपूर्ण तिथियाँ

नोटिफिकेशन जारी की तिथि12 दिसंबर 2025
आवेदन प्रारंभ की तिथि12 दिसंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि12 जनवरी 2026
सुधार की तिथिअभी जारी नहीं
परीक्षा की तिथिअभी जारी नहीं
रिजल्ट जारी की तिथिअभी जारी नहीं

परीक्षा तैयारी सुझाव

BTSC JE परीक्षा में सफलता के लिए सही रणनीति जरूरी है :

  • सिलेबस को अच्छे से समझें
  • डिप्लोमा लेवल के बेसिक कॉन्सेप्ट क्लियर करें
  • पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल करें
  • मॉक टेस्ट और रिवीजन पर फोकस करें

BTSC Junior Engineer Vacancy 2025 : महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदनअप्लाई करें
अधिकारिक नोटिफिकेशन PDF(सिविल)(मैकेनिकल)(इलेक्ट्रिकल)
Our Whatsapp Channelजॉइन करें
Our Telegram Channelजॉइन करें

Scroll to Top