CUET PG Registration 2026 : पीजी कोर्सेज़ में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, पूरी जानकारी यहां समझें

Last Updated on 17/12/2025 2:33 PM by Prashant Shahi

CUET PG Registration 2026 : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने देश की केंद्रीय, राज्य और निजी यूनिवर्सिटीज़ में PG कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए सीयूईटी पीजी 2026 प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.nic.in/cuet-pg/ पर जारी किया हैं, सीयूईटी पीजी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 तक जारी रहेंगे। अगर आप भारत के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में MA, MSc, MCom, MBA, LLM या किसी अन्य PG कोर्स में एडमिशन लेने की योजना बना रहे हैं, तो यह परीक्षा आपके लिए बेहतर विकल्प हैं। आइए सीयूईटी पीजी प्रवेश परीक्षा 2026 से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारें में जानें।

CUET PG Registration 2026 : मुख्य जानकारी

परीक्षा का नामकेंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) पीजी
संचालन निकायराष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए)
कुल विश्वविद्यालय42 (35 केंद्रीय विश्वविद्यालय, 6 राज्य विश्वविद्यालय, 1 डीम्ड विश्वविद्यालय)
परीक्षा मोडऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित परीक्षा)
पाठ्यक्रम प्रवेशस्नातकोत्तर (पीजी)
आवेदन प्रारंभ की तिथि14 दिसंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि14 जनवरी 2026
आधिकारिक वेबसाइटhttps://exams.nta.nic.in/

CUET PG 2026 के जरिए किन यूनिवर्सिटीज़ में मिलेगा एडमिशन ?

CUET PG स्कोर के आधार पर भारत की कई प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज़ PG एडमिशन देती हैं, जैसे :

  • Central Universities (DU, BHU, JNU, AMU आदि)
  • State Universities
  • Deemed Universities
  • Private Universities
  • Other Participating Institutions

हर यूनिवर्सिटी अपने कटऑफ और काउंसलिंग प्रोसेस के अनुसार एडमिशन देती है।

CUET PG Eligibility Criteria 2026 : पात्रता मानदंड

CUET PG Registration 2026 से पहले पात्रता शर्तों को समझना बेहद जरूरी है।

शैक्षणिक योग्यता

  • उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Graduation Degree होनी चाहिए
  • फाइनल ईयर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं

न्यूनतम अंक

  • General/OBC : 50% (कुछ यूनिवर्सिटी में अलग हो सकता है)
  • SC/ST/PwD : 45% या नियमानुसार छूट

⚠️ ध्यान दें : पात्रता यूनिवर्सिटी और कोर्स के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।

रजिस्ट्रेशन करने हेतु जरूरी डॉक्यूमेंट्स

ऑनलाइन आवेदन करते समय निम्न डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी :

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सिग्नेचर (स्कैन कॉपी)
  • Graduation Marksheet
  • Category Certificate (यदि लागू हो)
  • PwD Certificate (यदि लागू हो)
  • Valid Email ID और Mobile Number

CUET PG Application Form 2026 : ऐसे करें आवेदन

CUET PG Registration 2026 की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। नीचे बताए गए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस से इच्छुक अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

Step 1 : Official Website पर जाएं

  • cuet.nta.nic.in पर विजिट करें

Step 2 : New Registration करें

  • नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल ID दर्ज करें
  • लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट होंगे

Step 3 : Application Form भरें

  • पर्सनल डिटेल्स
  • एजुकेशनल डिटेल्स
  • कोर्स और यूनिवर्सिटी का चयन

Step 4 : Documents Upload करें

  • फोटो और सिग्नेचर निर्धारित साइज में अपलोड करें

Step 5 : Application Fee का भुगतान करें

  • Online Mode (Debit Card, Credit Card, Net Banking, UPI)

Step 6: Final Submit करें

  • फॉर्म सबमिट कर Confirmation Page डाउनलोड करें

पंजीकरण शुल्क

श्रेणीशुल्क
General ₹1400/- रूपये
EWS/OBC ₹1200/- रूपये
SC/ST ₹1100/- रूपये
PwbD ₹1000/- रूपये
आवेदन शुल्क का भुगतानडेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI

CUET PG Exam Pattern 2026 : परीक्षा पैटर्न

CUET PG परीक्षा का पैटर्न कोर्स के अनुसार अलग-अलग होता है, लेकिन सामान्यत :

  • परीक्षा मोड : सीबीटी (ऑनलाइन)
  • परीक्षा अवधि : 90 मिनट
  • प्रश्न : 75 (वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न )
  • अधिकतम अंक : 300
  • अंकन योजना : +4 अंक सही उत्तर, -1 अंक गलत उत्तर

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारंभ की तिथि14 दिसंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि14 जनवरी 2026
सुधार की तिथि18 जनवरी 2026 – 20 जनवरी 2026
एडमिट कार्ड जारी की तिथिअभी जारी नहीं
परीक्षा की तिथिमार्च 2026 (संभावित)
रिजल्ट जारी की तिथिअभी जारी नहीं

CUET PG Result 2026 और काउंसलिंग

  • रजिस्ट्रेशन के पश्चात् निर्धारित तिथि को परीक्षा आयोजित की जाएगी
  • फिर एनटीए द्वारा रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जाएगा
  • Scorecard के आधार पर यूनिवर्सिटी काउंसलिंग करेगी
  • अलग-अलग यूनिवर्सिटी की अपनी कटऑफ और मेरिट लिस्ट होगी
  • कटऑफ के अनुसार आवंटित विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिया जायेगा।

CUET PG Registration 2026 से जुड़े जरूरी टिप्स

  • फॉर्म भरते समय सभी जानकारी सावधानी से भरें
  • एक से अधिक कोर्स चुनते समय फीस और पात्रता जांच लें
  • Registration की आखिरी तारीख का इंतजार न करें
  • Official Website से ही अपडेट्स लें

CUET PG Registration 2026 : महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदनअप्लाई करें
अधिकारिक नोटिफिकेशन PDFक्लिक करें
Our Whatsapp Channelजॉइन करें
Our Telegram Channelजॉइन करें
Scroll to Top