Bihar BPSC 70th CCE Mains Result 2025 : ऐसे करें रिजल्ट चेक, मेरिट लिस्ट और आगे की प्रक्रिया जानें

Last Updated on 19/12/2025 5:56 PM by Prashant Shahi

Bihar BPSC 70th CCE Mains Result 2025 : बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CCE) मेन्स रिजल्ट 2025 को आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा के मेन्स चरण में भाग लिया था, वे अब अपना रिजल्ट बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इस CCE भर्ती परीक्षा के अंतर्गत प्रशासनिक पदों जैसे – SDM, DSP, BDO, Revenue Officer, Labour Superintendent सहित कई प्रतिष्ठित पदों पर नियुक्ति की जाएगी। मेन्स परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को आगे साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

BPSC 70th CCE Mains Result 2025 : संक्षिप्त विवरण

परीक्षा का नामबीपीएससी 70वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा 2025
आयोजन संस्थाबिहार लोक सेवा आयोग
कुल पद2035
 परीक्षा की तिथि25, 26, 28, 29 & 30 अप्रैल 2025
रिजल्ट जारी की तिथि16 दिसंबर 2025
अधिकारिक वेबसाइटbpsc.bihar.gov.in

BPSC 70वीं CCE मेन्स परीक्षा : महत्वपूर्ण अपडेट

बीपीएससी ने 70वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगी परीक्षा 2025 का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट, bpsc.bihar.gov.in पर जारी किया है। लगभग 20,034 अभ्यर्थियों ने 25 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक इस मुख्य परीक्षा में भाग लिया था। रिजल्ट जारी के बाद कुल 5,401 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चयनित किया गया हैं। BPSC द्वारा जारी इस रिजल्ट में उन सभी अभ्यर्थियों के रोल नंबर शामिल हैं, जिन्होंने निर्धारित कट-ऑफ अंक प्राप्त किए हैं। आयोग ने रिजल्ट को PDF फॉर्मेट में जारी किया है, जिससे उम्मीदवार आसानी से अपना रोल नंबर सर्च कर सकते हैं। यह रिजल्ट पूरी तरह मेरिट आधारित है ।

BPSC 70th CCE Mains Result 2025 कैसे चेक करें ?

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं :

  1. सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  2. होमपेज पर “BPSC 70th CCE Mains Result 2025” लिंक पर क्लिक करें
  3. स्क्रीन पर रिजल्ट PDF ओपन हो जाएगी
  4. Ctrl + F दबाकर अपना रोल नंबर सर्च करें
  5. भविष्य के लिए PDF डाउनलोड कर सुरक्षित रखें

BPSC 70th CCE Interview 2025 की तैयारी कैसे करें ?

यदि आपका रोल नंबर मेन्स रिजल्ट में शामिल है, तो अब आपको इंटरव्यू की तैयारी पर पूरा फोकस करना चाहिए, इंटरव्यू में उम्मीदवारों के अंदर नीचे दिए गए विभिन्न योग्यताओं को देखा जाता है।

  • प्रशासनिक समझ
  • करंट अफेयर्स की जानकारी
  • बिहार राज्य से संबंधित विषय
  • निर्णय लेने की क्षमता
  • आत्मविश्वास और संचार कौशल
  • प्रशासनिक और सामाजिक मुद्दों पर स्पष्ट विचार

इंटरव्यू मार्क्स

  • कुल अंक : 120 Marks
  • अंतिम मेरिट : Mains + Interview के आधार पर

BPSC 70th CCE Final Selection में क्या होगा आगे ?

  • इंटरव्यू के बाद Final Merit List जारी होगी
  • Final Merit में Mains + Interview Marks शामिल होंगे
  • रैंक के आधार पर विभिन्न State Services में नियुक्ति की जाएगी

BPSC 70th CCE के तहत मिलने वाले प्रमुख पद

  • उप कलेक्टर (एसडीएम)
  • पुलिस उप अधीक्षक (डीएसपी)
  • ब्लॉक विकास अधिकारी (बीडीओ)
  • राजस्व अधिकारी
  • आपूर्ति निरीक्षक
  • श्रम अधीक्षक
  • जिला समन्वय अधिकारी

ये सभी पद राज्य प्रशासन में उच्च जिम्मेदारी और सम्मान से जुड़े होते हैं।

महत्वपूर्ण सलाह उम्मीदवारों के लिए

जो अभ्यर्थी इस बार मेन्स में सफल नहीं हो पाए हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। BPSC की परीक्षाएं Consistency + Strategy से क्लियर होती हैं। पिछली गलतियों का विश्लेषण करें और अगली परीक्षा की तैयारी अभी से शुरू करें।

Bihar BPSC 70th CCE Mains Result 2025 : महत्वपूर्ण लिंक

रिजल्ट डाउनलोडक्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें
Our Whatsapp Channelजॉइन करें
Our Telegram Channelजॉइन करें

Scroll to Top