BSF HC RO/RM Physical Admit Card 2025 : एडमिट कार्ड जारी ! जानें तिथि, मानक और जरूरी निर्देश

Last Updated on 21/12/2025 8:25 AM by Prashant Shahi

BSF HC RO/RM Physical Admit Card 2025 : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने हेड कांस्टेबल (Radio Operator/Radio Mechanic) फिजिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) में शामिल होने वाले हैं, वे अब अपना फिजिकल एडमिट कार्ड BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in से अपने लॉगिन डिटेल्स रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं। यह एडमिट कार्ड PST और PET के लिए अनिवार्य दस्तावेज है। बिना एडमिट कार्ड किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

BSF HC RO/RM Physical Admit Card 2025 : संक्षिप्त विवरण

भर्ती संगठनबॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स
पद नामहेड कांस्टेबल (RO) और (RM)
भर्ती वर्ष2025
परीक्षा चरणफिजिकल स्टैंडर्ड और एफिशिएंसी टेस्ट
एडमिट कार्ड जारी18 दिसंबर 2025
फिजिकल परीक्षा की तिथि दिसंबर 2025 (तिथि एडमिट कार्ड में दर्ज)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rectt.bsf.gov.in/

हेड कांस्टेबल फिजिकल परीक्षा तिथि/एडमिट कार्ड जारी

BSF द्वारा जारी हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक) भर्ती फिजिकल परीक्षा एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों के लिए फिजिकल परीक्षा की तिथि , परिक्षण केंद पर रिपोर्टिंग टाइम और परिक्षण लोकेशन स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया गया हैं। अलग-अलग राज्यों और केंद्रों के अनुसार PST/PET की तिथियां भिन्न हो सकती हैं, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना व्यक्तिगत एडमिट कार्ड ध्यानपूर्वक जांचें। बीएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 के अंतर्गत कुल 1,121 पदों पर नियुक्ति होगी।, जिसमें रेडियो ऑपरेटर के 910 पद और रेडियो मैकेनिक के 211 पद शामिल हैं।

BSF HC RO/RM Physical Admit Card 2025 : कैसे डाउनलोड करें

  1. BSF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  2. “Recruitment / Admit Card” सेक्शन खोलें
  3. HC RO/RM PST/PET Admit Card 2025 लिंक पर क्लिक करें
  4. Roll Number / Registration Details दर्ज करें
  5. Admit Card डाउनलोड कर प्रिंट निकाल ले

BSF HC RO/RM PST – मापदंड

PST में उम्मीदवार के शारीरिक माप को निर्धारित सरकारी मानकों के अनुसार जांचा जाता है। यह जांच पूरी तरह Objective और Instrument-Based होती है। PST में शामिल मुख्य मापदंड, ऊंचाई, छाती (केवल पुरुष), वजन और शारीरिक अनुपात होते हैं।

ऊंचाई

पुरुष उम्मीदवार

  • सामान्य/OBC/SC : 168 सेमी
  • ST : 162.5 सेमी

महिला उम्मीदवार

  • सामान्य/OBC/SC : 157 सेमी
  • ST : 150 सेमी

छाती (केवल पुरुष)

  • बिना फुलाव : 80 सेमी
  • फुलाव के साथ : 85 सेमी
  • न्यूनतम फुलाव : 05 सेमी

BSF Head Constable PET – दौड़ मानक

फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट शारीरिक क्षमता की असली परीक्षा हैं। इसमें उम्मीदवार की दौड़ने, सहनशक्ति और फिजिकल फिटनेस की जांच की जाती है। यह परीक्षा पूरी तरह परफॉरमेंस आधारित होती है। फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में सामान्य गतिविधियां, दौड़, लंबी कूद और ऊंची कूद शामिल होते हैं।

पुरुष उम्मीदवार

  • 1.6 KM दौड़ – 05 मिनट में
  • लंबी कूद और ऊंची कूद भी अनिवार्य

महिला उम्मीदवार

  • 800 मीटर दौड़ – 05 मिनट में
  • लंबी कूद और ऊंची कूद भी अनिवार्य

PST/PET के दिन साथ ले जाने वाले जरूरी दस्तावेज

उम्मीदवार निम्नलिखित दस्तावेज ओरिजिनल + एक फोटो कॉपी के साथ लेकर जाएं :

  • BSF Head Constable RO/RM PST/PET Admit Card 2025
  • वैध फोटो पहचान पत्र (Aadhaar / Voter ID / PAN)
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • मेडिकल संबंधी दस्तावेज (यदि कोई)

BSF Physical Test 2025 – महत्वपूर्ण निर्देश

  • उम्मीदवार परीक्षा स्थल पर रिपोर्टिंग टाइम से कम से कम 1 घंटा पहले केंद्र पर पहुंचें
  • फिजिकल टेस्ट के लिए स्पोर्ट्स शूज़ और हल्के कपड़े पहनकर आएं
  • किसी भी प्रकार का मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस वर्जित है
  • गलत जानकारी या फर्जी दस्तावेज मिलने पर तुरंत अयोग्यता घोषित की जा सकती है
  • मेडिकल समस्या होने पर संबंधित दस्तावेज साथ रखें
  • PET से पहले वार्म-अप करने की अनुमति सामान्यतः दी जाती है

BSF HC RO/RM Physical Admit Card 2025 :  महत्वपूर्ण लिंक

एडमिट कार्ड डाउनलोडक्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें
Our Whatsapp Channelजॉइन करें
Our Telegram Channelजॉइन करें

Scroll to Top