MPESB Group 1 Sub Group 2 Vacancy 2025 : आवेदन 24 दिसंबर से शुरू, जानें भर्ती से जुड़ी जानकारी

Last Updated on 24/12/2025 1:05 PM by Prashant Shahi

MPESB Group 1 Sub Group 2 Vacancy 2025 : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने समूह-1 उपसमूह-2 के 474 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। उच्च शैक्षणिक योग्यता और विषय विशेष का ज्ञान रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से 24 दिसंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत विभिन्न तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आइए एमपीईएसबी ग्रुप 1 भर्ती से जुडी जानकरी जैसे – योग्यता, चयन प्रक्रिया, वैकंसी और अन्य जरुरी जानकारी के बारें में जानें।

MPESB Group 1 Sub Group 2 Vacancy 2025 : भर्ती का संक्षिप्त विवरण

भर्ती निकायमध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल
परीक्षा का नामएमपीईएसबी ग्रुप-1 और सबग्रुप -2 भर्ती परीक्षा 2025
पद का नामग्रुप-1 और सबग्रुप -2
कुल पद474
आवेदन मोडऑनलाइन
आवेदन प्रारंभ की तिथि24 दिसंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि07 जनवरी 2026
अधिकारिक वेबसाईटesb.mp.gov.in

समूह-1 उपसमूह-2 पदों के लिए पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता

MPESB Group 1 Sub Group 2 भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास :

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री
  • कुछ पदों के लिए इंजीनियरिंग, तकनीकी या प्रोफेशनल डिग्री अनिवार्य
  • पद-वार योग्यता अलग-अलग हो सकती है

इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पद अनुसार योग्यता को नोटिफिकेशन में ध्यान से पढ़ें।

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 40 वर्ष
  • आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी

चयन प्रक्रिया

MPESB Group 1 Sub Group 2 भर्ती में चयन निम्न चरणों में किया जाएगा :

  1. लिखित परीक्षा (CBT)
  2. दस्तावेज़ सत्यापन
  3. अंतिम मेरिट सूची

परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQ) होगी।

आवेदन शुल्क

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य₹500/- रूपये + पोर्टल शुल्क
ईडब्लूएस/अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति₹250/- रूपये + पोर्टल शुल्क
आवेदन शुल्क का भुगतानडेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI

MPESB Group 1 Sub Group 2 Vacancy 2025 : आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं :

  1. MPESB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  2. “Group 1 Sub Group 2 Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें
  3. रजिस्ट्रेशन करें और लॉग-इन करें
  4. आवेदन फॉर्म भरें
  5. दस्तावेज़ अपलोड करें
  6. आवेदन शुल्क जमा करें
  7. फॉर्म सबमिट कर प्रिंट निकाल लें

महत्वपूर्ण तिथियाँ

नोटिफिकेशन जारी की तिथि17 दिसंबर 2025
आवेदन प्रारंभ की तिथि24 दिसंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि07 जनवरी 2026
सुधार की तिथि24 दिसंबर 2025 – 12 जनवरी 2026
परीक्षा की तिथि10 फरवरी 2026
रिजल्ट जारी की तिथिअभी जारी नहीं

MPESB Group 1 Sub Group 2 भर्ती 2025 – क्यों है खास ?

  • राज्य सरकार की स्थायी नौकरी
  • अच्छा वेतनमान
  • करियर ग्रोथ के अवसर
  • तकनीकी और प्रशासनिक पद
  • MP Govt Jobs की प्रतिष्ठित भर्ती

MPESB Group 1 Sub Group 2 Vacancy 2025 : महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदनअप्लाई करें
अधिकारिक नोटिफिकेशन PDFक्लिक करें
Our Whatsapp Channelजॉइन करें
Our Telegram Channelजॉइन करें

Scroll to Top