RRB Isolated Categories Vacancy 2025 : सूचना जारी, आवेदन तिथि, योग्यता, आयु व सैलरी डिटेल जानें

Last Updated on 07/01/2026 8:29 AM by Prashant Shahi

RRB Isolated Categories Vacancy 2025 : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आइसोलेटेड केटेगरी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिकारिक सूचना जारी किया गया हैं। आरआरबी द्वारा आवेदन की प्रक्रिया 30 दिसंबर 2025 से शुरू की जाएगी। आवश्यक योग्यता रखनें वाले इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट केमाध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यह भर्ती उन अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है जो इंस्पेक्टर, लैब असिस्टेंट, लॉ असिस्टेंट, ट्रांसलेटर जैसे स्पेशलाइज्ड पदों पर रेलवे में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं। आइए योग्यता और भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानेंगे।

RRB Isolated Categories Vacancy 2025 : संक्षिप्त विवरण

भर्ती निकायरेलवे भर्ती बोर्ड
परीक्षा का नामआरआरबी आइसोलेटेड केटेगरी भर्ती परीक्षा 2025
पद का नामइंस्पेक्टर, लैब असिस्टेंट, लॉ असिस्टेंट, ट्रांसलेटर व अन्य
कुल पद311
आवेदन मोडऑनलाइन
आवेदन प्रारंभ की तिथि30 दिसंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि29 जनवरी 2026
अधिकारिक वेबसाईटwww.rrbapply.gov.in

शैक्षणिक योग्यता

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आइसोलेटेड केटेगरी भर्ती में पद-वार अलग-अलग योग्यता निर्धारित की जाती है। पद अनुसार संबंधित विषय में Graduation या Post Graduation, Master Degree और डिप्लोमा अन्य आवश्यक योग्यता अनिवार्य होती हैकि पद-वार योग्यता से सम्बंधित अधिक जानकारी अधिकारिक नोटिफिकेशन से लें सकते हैं।

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स और केमिस्ट्री के साथ इंटरमीडिएट
  • पद अनुसार सम्बंधित विषय में स्नातक या मास्टर डिग्री होना आवश्यक
  • किसी यूनिवर्सिटी या संस्थान से MBA/HR

आयु सीमा

आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु और अधिकतम आयु सीमा निम्नप्रकार है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 30 से 48 वर्ष (पद के अनुसार)
  • आयु में छूट : SC/ST: 5 वर्ष, OBC: 3 वर्ष, PwBD: नियमानुसार

आवेदन शुल्क

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य/ईडब्लूएस/अन्य पिछड़ा वर्ग₹400/- रूपये
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/इबीसी/महिला₹250/- रूपये
आवेदन शुल्क का भुगतानडेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया कई चरणों में पूरी की जाती है। सबसे पहले Computer Based Test आयोजित किया जाता है। इसके बाद सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू या स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। अंत में दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षण किया जाता है।

  • लिखित परीक्षा
  • स्किल टेस्ट
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परिक्षण

वेतनमान

RRB Isolated Categories के पद 7वें वेतन आयोग के अंतर्गत आते हैं। परास्नातक जैसे पद Pay Level-8 में आते हैं और अन्य पद Pay Level-6 या 7 के अंतर्गत हो सकते हैं। बेसिक सैलरी 44900/- रूपये – 35,400/- रूपये के साथ-साथ उम्मीदवारों को DA, HRA, TA और अन्य भत्तों का लाभ भी मिलता है, जिससे कुल वेतन काफी आकर्षक हो जाता है।

RRB Isolated Categories Vacancy 2025 : आवेदन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  2. “RRB Isolated Categories Vacancy 2025” लिंक पर क्लिक करें
  3. अपने व्यक्तिगत जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें
  4. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा होने के बाद निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  5. अब रजिस्ट्रेशन आईडी व जन्म तिथि के साथ आवेदन फॉर्म सेक्शन में लॉगिंग करें
  6. अब अन्य आवश्यक व्यक्तिगत जानकरी के साथ आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें
  7. अपने जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करके, आवेदन फॉर्म को वेरीफाई करे लें
  8. अब आवेदन फॉर्म को सबमिट करके भविष्य के सन्दर्भ के लिए प्रिंटआउट निकल लें

RRB Isolated Categories Vacancy 2025 : महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदनअप्लाई करें
अधिकारिक नोटिफिकेशन PDF क्लिक करें
शार्ट अधिकारिक नोटिसडाउनलोड करें
Our Whatsapp Channelजॉइन करें
Our Telegram Channelजॉइन करें

Scroll to Top