IBPS RRB XIV Prelims Score Card 2025 : अंक पत्र जारी, देखें सेक्शन-वाइज मार्क्स और कटऑफ अंक

Last Updated on 26/12/2025 9:47 AM by Prashant Shahi

IBPS RRB XIV Prelims Score Card 2025 : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान नें आरआरबी ऑफिसर 14th Scale-I प्रीलिम्स स्कोरकार्ड 2025 को 24 दिसंबर 2024 को जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने IBPS RRB XIV Officer Scale-I प्रारंभिक परीक्षा में भाग लिया था, वे अब सेक्शन-वाइज अंक, कुल स्कोर आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर अपने लॉगिन विवरण दर्ज करके ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। यह स्कोर कार्ड आगे होने वाली IBPS RRB Scale-I Mains परीक्षा की तैयारी और कट-ऑफ एनालिसिस के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

IBPS RRB XIV Prelims Score Card 2025 : ओवरव्यू

परीक्षा का नामआईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल 1 प्रारंभिक परीक्षा 2025 
आयोजन संस्थाबैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान
 परीक्षा की तिथि22 – 23 नवंबर 2025
रिजल्ट जारी की तिथि19 दिसंबर 2025
स्कोर कार्ड जारी की तिथि24 दिसंबर 2025
अधिकारिक वेबसाइटibps.in

स्कोरकार्ड/रिजल्ट से जुडी जानकारी

रिजल्ट में केवल यह बताया जाता है कि उम्मीदवार Mains परीक्षा के लिए योग्य है या नहीं। जिसमें रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उम्मीदवार अपना क्वालिफाइंग स्टेटस चेक कर सकते हैं। वही क्वालीफाई उम्मीदवार ही Mains परीक्षा में शामिल होने के पात्र होते हैं, स्कोरकार्ड उम्मीदवार के प्रदर्शन का विस्तृत विवरण देता है। इसमें उम्मीदवार के सेक्शन-वाइज अंक, कुल प्राप्तांक, कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ और राज्य के अनुसार कट-ऑफ मार्क्स शामिल होते हैं।

स्कोरकार्ड में दी गई जानकारियाँ

IBPS द्वारा जारी स्कोर कार्ड में निम्नलिखित डिटेल्स शामिल होती हैं। यह सभी विवरण पूरी तरह आधिकारिक होते हैं और आगे की तैयारी में सहायक साबित होते हैं।

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर
  • परीक्षा तिथि
  • Reasoning Ability में प्राप्त अंक
  • Quantitative Aptitude में प्राप्त अंक
  • कुल अंक (Out of Total Marks)
  • Category-wise Cut-Off Marks
  • State / UT Cut-Off
  • Mains परीक्षा के लिए Qualifying Status

IBPS RRB XIV Prelims Score Card 2025 : कैसे डाउनलोड करें ?

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं।

  1. IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं
  2. होमपेज पर CRP RRBs XIV लिंक पर क्लिक करें
  3. Officer Scale-I – Prelims Score Card 2025 लिंक चुनें
  4. अपना Registration Number / Roll Number दर्ज करें
  5. Password या Date of Birth भरें
  6. Submit करते ही स्कोर कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा
  7. स्कोर कार्ड को डाउनलोड या प्रिंट कर लें

IBPS RRB Prelims Result 2025 के बाद अब आगे क्या ?

जो उम्मीदवार IBPS RRB Scale-I Prelims परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें अब Mains परीक्षा में शामिल होना होगा। Mains परीक्षा Prelims की तुलना में अधिक कठिन होती है और इसमें Reasoning, Quantitative Aptitude, General Awareness, English या Hindi Language और Computer Knowledge जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। Mains में अच्छा प्रदर्शन करना फाइनल सेलेक्शन के लिए बेहद जरूरी होता है।

Mains परीक्षा की तैयारी के लिए एक्सपर्ट स्ट्रैटेजी

उम्मीदवारों को स्कोर कार्ड के आधार पर अपनी तैयारी की दिशा तय करनी चाहिए। General Awareness के लिए बैंकिंग और करंट अफेयर्स पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। नियमित मॉक टेस्ट, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र और टाइम मैनेजमेंट पर फोकस करके Mains परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया जा सकता है।

  • स्कोर कार्ड देखकर Weak Sections पहचानें
  • GA के लिए डेली Banking News और Current Affairs पढ़ें
  • Full-Length Mains Mock Tests दें
  • Time Management और Accuracy पर फोकस करें
  • पिछले वर्षों के IBPS RRB Mains Question Papers सॉल्व करें

उम्मीदवारों के लिए जरूरी सलाह

उम्मीदवारों को अपने स्कोर कार्ड का ध्यानपूर्वक विश्लेषण करना चाहिए और उसी के आधार पर Mains परीक्षा की तयारी या रणनीति बनानी चाहिए। यदि किसी उम्मीदवार का स्कोर कट-ऑफ के आसपास है, तो भी निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उम्मीदवारों द्वारा Mains परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करके फाइनल मेरिट में जगह बनाई जा सकती है। IBPS RRB भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट आधारित होती है, इसलिए निरंतर अभ्यास और सही दिशा में तैयारी करने से सिलेक्शन पाया जा सकता हैं।

IBPS RRB XIV Prelims Score Card 2025 : महत्वपूर्ण लिंक

स्कोरकार्ड कार्ड डाउनलोडक्लिक करें
रिजल्ट डाउनलोडक्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें
Our Whatsapp Channelजॉइन करें
Our Telegram Channelजॉइन करें

Scroll to Top