JSSC Jail Warden Vacancy 2026 : आवेदन शुरू, 10वीं पास के लिए झारखण्ड में सरकारी नौकरी का मौका

JSSC Jail Warden Vacancy 2026 : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने जेल वार्डन के 1733 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 09 जनवरी 2026 से शुरू कर दी है। लंबे समय से इस भर्ती का इंतज़ार कर रहे युवाओं के लिए यह एक बेहद महत्वपूर्ण सरकारी नौकरी का अवसर है। झारखण्ड पुलिस विभाग में भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 08 फरवरी 2026 तक अधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

JSSC Jail Warden Vacancy 2026 : संक्षिप्त अवलोकन

भर्ती बोर्डझारखंड कर्मचारी चयन आयोग
भर्ती का नामजेएसएससी जेल वार्डन भर्ती 2026
पद का नामजेल वार्डन (कक्षपाल)
कुल पद1733
आवेदन मोडऑनलाइन
आवेदन प्रारंभ की तिथि09 जनवरी 2026
आवेदन की अंतिम तिथि08 फरवरी 2026
अधिकारिक वेबसाईटjssc.jharkhand.gov.in

पदों की जानकारी

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जेल वार्डन के कुल 1733 पदों पर पुरुष और महिला उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। जिसमें 1634 पद पुरुष और 64 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए शामिल हैं। पदों से जुडी विस्तृत जानकारी अधिकारिक नोटिफिकेशन में देखें।

श्रेणीकुल रिक्तियाँ
पुरुष1634
महिला64
पुरुष (बैकलॉग)19
महिला (बैकलॉग)16

शैक्षणिक योग्यता

JSSC Jail Warden Bharti 2026 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। झारखंड राज्य के मूल निवासियों को आरक्षण का लाभ राज्य सरकार के नियमों के अनुसार दिया जाएगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार सामान्य श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं।

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/12वीं पास होना चाहिए
  • झारखंड राज्य से संबंधित शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार पात्र होंगे

आयु सीमा

आयु सीमा के तहत उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु श्रेणीअनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 अगस्त 2025 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को SC, ST और OBC श्रेणी में सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

श्रेणीअनुसार अधिकतम आयु

कोटिअन्य अभ्यर्थीगृह रक्षकभूतपुर्व सैनिकसहायक पुलिस
सामान्य/ईडब्लूएस (पुरुष)25 वर्ष30 वर्ष45 वर्ष35 वर्ष
पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष)27 वर्ष32 वर्ष45 वर्ष37 वर्ष
सामान्य/ईडब्लूएस/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला)28 वर्ष33 वर्ष45 वर्ष38 वर्ष
एससी/एसटी (पुरुष, महिला)30 वर्ष35 वर्ष45 वर्ष40 वर्ष

आवेदन शुल्क

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य/अन्य सभी वर्ग₹100/- रूपये
एससी/एसटी₹50/- रूपये
आवेदन शुल्क का भुगतानडेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI

JSSC Jail Warden Vacancy 2026 : आवेदन कैसे करें

  1. पहले झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  2. Advt No – 07/2025 “Jail Warden Recruitment 2026” लिंक पर क्लिक करें
  3. अपने व्यक्तिगत जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (OTR) को पूरा करें
  4. रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके आवेदन फॉर्म खोलें
  5. अन्य आवश्यक जानकरी के साथ आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें
  6. श्रेणी अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  7. जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करके, आवेदन फॉर्म को वेरीफाई करे लें
  8. आवेदन फॉर्म को सबमिट करके भविष्य के सन्दर्भ के लिए प्रिंटआउट निकल लें

चयन प्रक्रिया

जेएसएससी जेल वार्डन भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन चार चरणों में किया जाएगा। सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में क्वालिफाई करना अनिवार्य है। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक मापदंड परीक्षा (PMT) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चरण में उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परिक्षण किया जाएगा। किसी भी चरण में असफल उम्मीदवार को आगे की प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा।

  1. लिखित परीक्षा (CBT/OMR)
  2. शारीरिक दक्षता एवं माप परीक्षा (PET/PMT)
  3. दस्तावेज़ सत्यापन
  4. चिकित्सा परिक्षण
  5. फाइनल मेरिट लिस्ट

भर्ती से जुडी महत्वपूर्ण तिथियाँ

नोटिफिकेशन जारी की तिथि01 जनवरी 2026
आवेदन प्रारंभ की तिथि9 जनवरी 2026  
आवेदन की अंतिम तिथि9 जनवरी 2026  
सुधार की तिथि11 -13 फरवरी 2025
परीक्षा की तिथिअभी जारी नहीं
रिजल्ट जारी की तिथिअभी जारी नहीं

जरूरी दस्तावेज

आवेदन करते समय उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य हैं।

  • 10वीं/12वीं की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र (आधार / वोटर ID)
  • अन्य जरुरी दस्तावेज

वेतनमान व जॉब प्रोफाइल

यह एक स्थायी नौकरी है, कक्षपाल पद पर चयनित उम्मीदवारों को जेल की सुरक्षा व्यवस्था, कैदियों की निगरानी,अनुशासन बनाए रखने, प्रशासनिक सहयोग की जिम्मेवारी होती हैं। जिसमें नियमित वेतन, भत्ते और भविष्य में प्रमोशन की संभावना रहती है। JSSC Jail Warden Salary 2026 7वें वेतन आयोग के अनुसार दी जाएगी।

  • अनुमानित वेतन : ₹19,900 – ₹63,200
  • अन्य भत्ते : DA, HRA, मेडिकल, पेंशन

JSSC Jail Warden Vacancy 2026 : महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदनअप्लाई करें
अधिकारिक नोटिफिकेशन PDFक्लिक करें
Our Whatsapp Channelजॉइन करें
Our Telegram Channelजॉइन करें

यें भी पढ़ें..

Haryana Police Constable Vacancy 2026 : 05 हजार से अधिक पद पर भर्ती, आवेदन 11 जनवरी से शुरू

UP Police Constable Bharti 2026 : 12वीं पास अभ्यर्थी के लिए बड़ी भर्ती, यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन

Scroll to Top