UP Police Computer Operator Typing Test 2026 : एडमिट कार्ड जारी, यहां से तुरंत करें डाउनलोड

Last Updated on 14/01/2026 4:28 PM by Prashant Shahi

UP Police Computer Operator Typing Test 2026 : यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी और जरूरी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड नें कंप्यूटर ऑपरेटर टाइपिंग टेस्ट एडमिट कार्ड 2026 आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा (CBT) सफलतापूर्वक पास कर ली थी, वे अब भर्ती के अगले चरण यानी टाइपिंग टेस्ट में शामिल होने के लिए अपना एडमिट कार्ड यूपीपीबीपीबी की अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

UP Police Computer Operator Typing Test 2026 : संक्षिप्त विवरण

भर्ती बोर्डउत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड
परीक्षा का नामयूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर टाइपिंग टेस्ट 2026
परीक्षा मोडऑनलाइन
एडमिट कार्ड जारी10 जनवरी 2026
परीक्षा की तिथि18 – 19 जनवरी 2026
आधिकारिक वेबसाइटuppbpb.gov.in

यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर टाइपिंग टेस्ट एडमिट कार्ड 2026 : लेटेस्ट अपडेट

इस भर्ती परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा 18 और 19 जनवरी 2026 को किया जा रहा है। बोर्ड ने Typing Test के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन मोड में जारी किए हैं। टाइपिंग टेस्ट भर्ती प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण चरण है। हालांकि यह परीक्षा क्वालिफाइंग नेचर की होती है, लेकिन इसमें सफल होना अंतिम चयन के लिए अनिवार्य है। यदि कोई उम्मीदवार Typing Test में निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करता है, तो उसे आगे की प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा।

एडमिट कार्ड में कौन-कौन सी जानकारी होगी

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को निम्नलिखित विवरणों को जरूर चेक करना चाहिए, यदि एडमिट कार्ड में नाम, फोटो, जन्मतिथि या परीक्षा केंद्र से संबंधित कोई भी त्रुटि दिखाई दे, तो तुरंत संबंधित प्राधिकरण से संपर्क करना जरूरी है।

  • अभ्यर्थी का नाम
  • रोल नंबर / रजिस्ट्रेशन नंबर
  • परीक्षा की तिथि (Typing Test Date)
  • परीक्षा का समय और रिपोर्टिंग टाइम
  • परीक्षा केंद्र का नाम और पूरा पता
  • टाइपिंग भाषा (हिंदी या अंग्रेज़ी)
  • उम्मीदवार की फोटो और हस्ताक्षर
  • परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश

UP Police Computer Operator Typing Test 2026 : ऐसे करें डाउनलोड

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

  1. UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  2. “Computer Operator Typing Test Admit Card 2026”लिंक पर क्लिक करें
  3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें
  4. सबमिट बटन पर क्लिक करें
  5. स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा
  6. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें

टाइपिंग टेस्ट के लिए संभावित परीक्षा पैटर्न

यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर पद के लिए आयोजित टाइपिंग टेस्ट से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां इस प्रकार हैं। हालांकि यह टेस्ट मेरिट लिस्ट को सीधे प्रभावित नहीं करता, लेकिन इसमें असफल होने पर उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो जाएगा।

  • हिंदी टाइपिंग स्पीड : लगभग 25 शब्द प्रति मिनट
  • अंग्रेज़ी टाइपिंग स्पीड : लगभग 30 शब्द प्रति मिनट
  • परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी
  • किसी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी
  • यह केवल क्वालिफाइंग टेस्ट है

परीक्षा केंद्र पर कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी होंगे

Typing Test के दिन उम्मीदवारों को निम्न दस्तावेज अपने साथ ले जाने होंगे, मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा केंद्र में ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है।

  • UP Police Computer Operator Typing Test Admit Card 2026
  • एक वैध फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (सुरक्षा के लिए)

Typing Test से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम से कम से कम 45–60 मिनट पहले पहुंचें
  • एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देश ध्यान से पढ़ें
  • टाइपिंग के दौरान किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि से बचें
  • गलत तरीके या नकल करते पाए जाने पर परीक्षा तुरंत रद्द की जा सकती है

UP Police Computer Operator Typing Test 2026 : महत्वपूर्ण लिंक

एडमिट कार्ड डाउनलोडक्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें
Our Whatsapp Channelजॉइन करें
Our Telegram Channelजॉइन करें
Scroll to Top