MPPSC SSE SFSE Bharti 2026 : प्रारंभिक परीक्षा आवेदन शुरू, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और पूरी जानकारी

MPPSC SSE SFSE Bharti 2026 : मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन आयोग नें राज्य सेवा परीक्षा और राज्य वन सेवा परीक्षा 2026 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। मध्य प्रदेश राज्य में प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए यह एक बड़ा अवसर है। राज्य सेवा परीक्षा (SSE) और राज्य वन सेवा परीक्षा (SFSE) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है, योग्य उम्मीदवार 09 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।

MPPSC SSE SFSE Bharti 2026 : संक्षिप्त अवलोकन

भर्ती बोर्डमध्यप्रदेश कर्मचारी चयन आयोग
भर्ती का नाममध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा भर्ती 2026
पद का नामप्रशासनिक पद
कुल पद191
आवेदन मोडऑनलाइन
आवेदन प्रारंभ की तिथि10 जनवरी 2026
आवेदन की अंतिम तिथि09 फरवरी 2026
अधिकारिक वेबसाईटhttps://mppsc.mp.gov.in/

पद का विवरण

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस भर्ती के तहत कुल 191 प्रशासनिक और वन विभाग के पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें राज्य सेवा परीक्षा के अंतर्गत 155 पद और राज्य वन सेवा परीक्षा के अंतर्गत 36 पद हैं। अभ्यर्थी श्रेणी अनुसार पदों की जानकारी अधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

परीक्षा का नामकुल पद
राज्य सेवा परीक्षा155
राज्य वन सेवा परीक्षा36

शैक्षणिक योग्यता

मध्यप्रदेश प्रशासनिक और वन विभागों पदों से सम्बंधित MPPSC Pre Exam 2026 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को निम्नलिखित योग्यता शर्तें पूरी करनी होंगी

  • उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation (स्नातक) पास होना अनिवार्य है।
  • सभी विषयों के स्नातक उम्मीदवार (Arts, Science, Commerce, Engineering आदि) पात्र हैं।
  • Final Year के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते मुख्य परीक्षा से पहले उनका परिणाम घोषित हो जाए।

आयु सीमा

MPPSC प्रारंभिक परीक्षा 2026 के लिए आयु सीमा निम्न प्रकार निर्धारित है, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी :

  • न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 33 से 40 वर्ष (पद और श्रेणी के अनुसार)
  • आयु सीमा में छूट : SC/ST/OBC/दिव्यांग – 5 वर्ष, महिला – 10 वर्ष

आवेदन शुल्क

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य/ दूसरे राज्य के अभ्यर्थी₹500/- रूपये
मध्यप्रदेश के एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्लूएस/दिव्यांग₹250/- रूपये
आवेदन शुल्क का भुगतानडेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI

MPPSC SSE SFSE Bharti 2026 : ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं:

  1. MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  2. “MPPSC Pre Online Form 2026” लिंक पर क्लिक करें
  3. नया रजिस्ट्रेशन करें (मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी अनिवार्य)
  4. व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक विवरण और संपर्क जानकारी भरें
  5. पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर निर्धारित फॉर्मेट में अपलोड करें
  6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  7. फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट कर उसका प्रिंट या PDF सुरक्षित रखें

SSE SFSE भर्ती से जुडी महत्वपूर्ण तिथियाँ

नोटिफिकेशन जारी की तिथि31 दिसंबर 2025
आवेदन प्रारंभ की तिथि10 जनवरी 2026  
आवेदन की अंतिम तिथि09 फरवरी 2025
सुधार की तिथि15 जनवरी – 11 फरवरी 2025
प्रारंभिक परीक्षा की तिथि26 अप्रैल 2026
रिजल्ट जारी की तिथिअभी जारी नहीं

चयन प्रक्रिया

एमपीपीएससी द्वारा SSE और SFSE की चयन प्रक्रिया कुल चार चरणों में पूरी होती है। सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) आयोजित की जाती है, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के दो प्रश्नपत्र होते हैं। इसमें सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा (Main Examination) के लिए योग्य माना जाता है। मुख्य परीक्षा लिखित एवं वर्णनात्मक होती है, जिसमें विषयगत ज्ञान और विश्लेषण क्षमता का मूल्यांकन किया जाता है।

इसके बाद साक्षात्कार/पर्सनैलिटी टेस्ट आयोजित किया जाता है, जहां अभ्यर्थी के व्यक्तित्व, निर्णय क्षमता और प्रशासनिक समझ को परखा जाता है। अंत में मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट सूची जारी की जाती है और उसी के अनुसार पद आवंटन किया जाता है।

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • साक्षात्कार
  • अंतिम मेरिट सूची

जरूरी दस्तावेज

आवेदन करते समय उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • हाल ही की पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • Graduation की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • मध्य प्रदेश निवास प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग के लिए)

MPPSC Pre Exam 2026 – तैयारी कैसे करें ?

  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें
  • मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान पर विशेष ध्यान दें
  • करंट अफेयर्स (राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय) नियमित पढ़ें
  • Pre के साथ-साथ Main Exam की तैयारी भी साथ में करें
  • मॉक टेस्ट और टाइम मैनेजमेंट पर फोकस रखें

सिर्फ सिलेबस पढ़ना पर्याप्त नहीं है, बल्कि परीक्षा के ट्रेंड को समझकर रणनीति बनाना जरूरी है।

MPPSC SSE SFSE Bharti 2026 : महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदनअप्लाई करें
अधिकारिक नोटिफिकेशन PDFSSESFSE
Our Whatsapp Channelजॉइन करें
Our Telegram Channelजॉइन करें
Scroll to Top