Last Updated on 19/01/2026 9:54 AM by Prashant Shahi
IBPS SO PO 15th Final Result 2026 : बैंकिंग कार्मिक चयन बोर्ड नें पीओ/एसओ 15वीं भर्ती का फाइनल रिजल्ट 2026 जारी कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) या स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के लिए मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू राउंड में भाग लिया था, वे अब अपना फाइनल रिजल्ट और चयन स्थिति जांच सकते हैं। यह परिणाम CRP PO/MT-XV और CRP SPL-XV भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत जारी किया गया है। फाइनल रिजल्ट के आधार पर उम्मीदवारों को भाग लेने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में नियुक्ति दी जाएगी।
IBPS SO PO 15th Final Result 2026 : संक्षिप्त विवरण
| भर्ती बोर्ड | बैंकिंग कार्मिक चयन बोर्ड |
| परीक्षा का नाम | आईबीपीएस पीओ/एसओ 15वीं भर्ती परीक्षा 2025 |
| कुल पद | 5208 (पीओ), 1007 (एसओ) |
| रिजल्ट मोड | ऑनलाइन |
| रिजल्ट जारी की तिथि | 15 जनवरी 2026 |
| आधिकारिक वेबसाइट | www.ibps.in |
आईबीपीएस पीओ/एसओ फाइनल रिजल्ट 2026 : लेटेस्ट अपडेट
बैंकिंग कार्मिक चयन बोर्ड द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर और स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए आयोजित XV 15वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया हैं। उम्मीदवार अब आईबीपीएस की अधिकारिक वेबसाइट से अपना अंतिम परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। तीन-स्तरीय चयन प्रक्रिया के बाद अब अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की गई है। फाइनल रिजल्ट केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है जो मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू राउंड में शामिल हुए थे और न्यूनतम योग्यता मानदंडों को पूरा करते हैं।
IBPS SO PO 15th Final Result 2026 : कैसे चेक करें
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना फाइनल रिजल्ट देख सकते हैं
- सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- होमपेज पर CRP PO/MT-XV या CRP SPL-XV से संबंधित सेक्शन खोलें
- “Final Result / Provisional Allotment” लिंक पर क्लिक करें
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज करें
- लॉगिन करते ही स्क्रीन पर आपका फाइनल रिजल्ट दिखाई देगा
- भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट या PDF सुरक्षित रख लें
IBPS PO/SO फाइनल रिजल्ट में क्या-क्या जानकारी होती है
आईबीपीएस द्वारा जारी फाइनल रिजल्ट PDF/लॉगिन पेज में निम्न जानकारियां शामिल होती हैं, फाइनल रिजल्ट में व्यक्तिगत अंक प्रदर्शित नहीं किए जाते, बल्कि चयन स्थिति बताई जाती है। विस्तृत स्कोरकार्ड IBPS बाद में अलग से जारी करता है।
- उम्मीदवार का रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर
- चयन की स्थिति (Qualified / Provisionally Allotted)
- भर्ती वर्ष और परीक्षा का नाम
- अगले चरण से संबंधित संकेत
आईबीपीएस पीओ/एसओ की चयन प्रक्रिया
IBPS PO और SO भर्ती की अंतिम चयन प्रक्रिया उम्मीदवार के मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों पर आधारित होती है। प्रारंभिक परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होती है और उसके अंक फाइनल मेरिट में नहीं जोड़े जाते। केवल मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों को जोड़कर कैटेगरी वाइज और बैंक वाइज अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।
- प्रारंभिक परीक्षा : केवल क्वालिफाइंग
- मुख्य परीक्षा (Mains) : 80% वेटेज
- इंटरव्यू : 20% वेटेज
फाइनल रिजल्ट के बाद आगे क्या ?
फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों के लिए नियुक्ति से जुड़ी प्रक्रिया शुरू होती है, जिसे प्रोविजनल अलॉटमेंट कहा जाता है। इसमें उम्मीदवारों को उनकी रैंक, प्रेफरेंस और रिक्तियों के आधार पर बैंक आवंटित किया जाता है। इसके बाद निम्न चरण पूरे करने होते हैं।
- बैंक द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- शैक्षणिक और कैटेगरी प्रमाण पत्रों की जांच
- मेडिकल फिटनेस टेस्ट
- अंतिम जॉइनिंग लेटर जारी होना
IBPS PO/SO 2026 भर्ती क्यों है खास
आईबीपीएस की 15वीं भर्ती प्रक्रिया उन उम्मीदवारों के लिए खास है जो बैंकिंग सेक्टर में एक प्रतिष्ठित और स्थायी करियर बनाना चाहते हैं। चयनित उम्मीदवारों को देश के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में काम करने का अवसर मिलता है। आकर्षक वेतन, प्रमोशन की बेहतर संभावनाएं, जॉब सिक्योरिटी और सामाजिक प्रतिष्ठा इसे अन्य नौकरियों से अलग बनाती है। इसके अलावा 15वीं भर्ती प्रक्रिया में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और आधुनिक बैंकिंग स्किल्स पर विशेष जोर दिया गया है, जिससे युवाओं के लिए यह अवसर और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।
चयनित उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
- बैंक अलॉटमेंट लेटर में दिए गए निर्देश ध्यान से पढ़ें
- सभी जरूरी दस्तावेज पहले से तैयार रखें
- तय समय सीमा में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूरा करें
- गलत या अपूर्ण जानकारी देने से चयन रद्द हो सकता है
- जॉइनिंग डेट और स्थान से संबंधित सूचना समय पर चेक करते रहें
IBPS SO PO 15th Final Result 2026 : महत्वपूर्ण लिंक
| पीओ अंतिम रिजल्ट डाउनलोड | क्लिक करें |
| एसओ अंतिम रिजल्ट डाउनलोड | क्लिक करें |
| आधिकारिक वेबसाइट | क्लिक करें |
| Our Whatsapp Channel | जॉइन करें |
| Our Telegram Channel | जॉइन करें |
यें भी पढ़ें..
UCO Bank SO Vacancy 2026 : स्पेशल अधिकारी के 173 पदों पर भर्ती का आवेदन जारी, देखें पूरी जानकरी
SSB HC Ministerial Physical Admit Card 2026 : जारी, डाउनलोड लिंक, परीक्षा तिथि, मानक और विवरण
