NTA JEE Main Session 1 Admit Card 2026 : अभी करें डाउनलोड, देखें अपना एग्जाम डेट और टाइमिंग

Last Updated on 19/01/2026 9:48 AM by Prashant Shahi

NTA JEE Main Session 1 Admit Card 2026 : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी नें एनटीए जेईई मेन 2026 सेशन 01 परीक्षा का एडमिट कार्ड अधिकारिक रूप से जारी कर दिया हैं। जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन जनवरी सत्र 2026 के लिए आवेदन किया था, वे अब अपना एडमिट कार्ड लॉगिन विवरण का उपयोग करके एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड परीक्षा में प्रवेश के लिए अनिवार्य दस्तावेज है, इसके बिना उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश या परीक्षा हॉल में बैठने नहीं दिया जाएगा।

NTA JEE Main Session 1 Admit Card 2026 : संक्षिप्त विवरण

आयोजन संस्थानराष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी
परीक्षा का नामएनटीए जेईई मेन सेशन 01 परीक्षा 2026
परीक्षा मोडऑनलाइन
एडमिट कार्ड जारी17 जनवरी 2026
परीक्षा की तिथि21 – 30 जनवरी 2026
आधिकारिक वेबसाइटhttps://jeemain.nta.nic.in/

एनटीए जेईई मेन सेशन 01 एडमिट कार्ड 2026 : अपडेट

NTA JEE Main Session 1 जनवरी सत्र की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि/पासवर्ड के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए जेईई मेन जनवरी सत्र की परीक्षा 21 से 30 जनवरी 2026 तक कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसमें दी गई सभी जानकारी और निर्देश ध्यान से जांच लें, ताकि परीक्षा के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

NTA JEE Main Session 1 Admit Card 2026 : कैसे डाउनलोड करें ?

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना JEE Main Admit Card 2026 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर जाएं
  2. होमपेज पर “JEE Main Session 1 Admit Card 2026” लिंक पर क्लिक करें
  3. अब अपना Application Number और Date of Birth/Password दर्ज करें
  4. Submit बटन पर क्लिक करें
  5. स्क्रीन पर आपका Admit Card दिखाई देगा
  6. एडमिट कार्ड को PDF में डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें

एडमिट कार्ड में दिए गए विवरण

एडमिट कार्ड में निम्नलिखित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दर्ज होंगी। यदि किसी भी जानकारी में त्रुटि दिखाई दे, तो तुरंत NTA से संपर्क करें।

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • आवेदन संख्या
  • परीक्षा तिथि और शिफ्ट
  • परीक्षा केंद्र का नाम और पता
  • उम्मीदवार की फोटो और सिग्नेचर
  • परीक्षा से संबंधित निर्देश

परीक्षा तिथि और और शिफ्ट टाइमिंग

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, जेई मेंस सेशन 01 की परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर 21 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित मोड़ में प्रत्येक दिन दो शिफ्टों में होगी। सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा समय से 01 घंटा रिपोर्टिंग टाइम के अनुसार परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा।सभी उम्मीदवार की सटीक परीक्षा तिथि, शिफ्ट और रिपोर्टिंग टाइम एडमिट कार्ड पर स्पष्ट रूप से दी गयी हैं।

  • शिफ्ट 1 : सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
  • रिपोर्टिंग टाइम : सुबह 07:20 बजे – गेट बंद का समय : 08:30 बजे
  • शिफ्ट 2 : दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक
  • रिपोर्टिंग टाइम : सुबह 01:20 बजे – गेट बंद का समय : 02:30 बजे

परीक्षा केंद्र पर क्या ले जाना अनिवार्य

परीक्षा के दिन उम्मीदवार को निम्नलिखित चीजें अनिवार्य रूप से साथ ले जानी होंगी, इनके बिना उम्मीदवार को परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलेगी।

  • JEE Main Admit Card 2026 (प्रिंटेड कॉपी)
  • एक वैध फोटो पहचान पत्र (Aadhaar Card, Passport, Voter ID, PAN Card)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (यदि निर्देश में उल्लेख हो)

जरूरी निर्देश – गलती बिल्कुल न करें

  • परीक्षा केंद्र पर कम से कम 1.5 घंटे पहले पहुंचें
  • एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट साथ लाएं
  • एक वैध फोटो आईडी (Aadhaar Card, Voter ID, Passport आदि) अनिवार्य है
  • बिना अनुमति किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को लाना प्रतिबंधित है
  • परीक्षा हॉल में दिए गए निर्देशों का पालन करें

NTA JEE Main Session 1 Admit Card 2026 : महत्वपूर्ण लिंक

एडमिट कार्ड डाउनलोडयहाँ क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
Our Whatsapp Channelयहाँ जॉइन करें
Our Telegram Channelयहाँ जॉइन करें

यें भी पढ़ें..

SSC CGL Tier 2 Admit Card 2026 : जारी, परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक और महत्वपूर्ण निर्देश

UCO Bank SO Vacancy 2026 : स्पेशल अधिकारी के 173 पदों पर भर्ती का आवेदन जारी, देखें पूरी जानकरी

Scroll to Top