RPSC Assistant Professor Answer Key 2026 : आउट, रिजल्ट से पहले जानें अपना स्कोर व अगली स्टेप

Last Updated on 22/01/2026 8:59 AM by Prashant Shahi

RPSC Assistant Professor Answer Key 2026 : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2026 की आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अब अधिकारिक वेबसाइट से उत्तर कुंजी डाउनलोड करके अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं और संभावित अंकों का अनुमान लगा सकते हैं। आंसर की में किसी उत्तर पर संदेह होने पर अभ्यर्थी निर्धारित तिथि के अंदर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपत्तियों के निस्तारण के बाद ही फाइनल आंसर की और रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

RPSC Assistant Professor Answer Key 2026 : संक्षिप्त अवलोकन

भर्ती बोर्ड का नामराजस्थान लोक सेवा आयोग
परीक्षा का नामराजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2026
परीक्षा की तिथि07 – 20 दिसंबर 2025
उत्तर कुंजी जारी की तिथि20 जनवरी 2026
आपत्ति दर्ज करने की तिथि21 – 23 जनवरी 2026
अधिकारिक वेबसाइटrpsc.rajasthan.gov.in

RPSC Assistant Professor Answer Key 2026 : कैसे डाउनलोड करें

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
  2. होमपेज पर “Latest News” या “Answer Key” सेक्शन खोलें
  3. RPSC Assistant Professor Answer Key 2026 लिंक पर क्लिक करें
  4. विषय (Subject) और पेपर कोड चुनें
  5. Answer Key PDF स्क्रीन पर खुल जाएगी
  6. PDF डाउनलोड करके अपने प्रश्नों से मिलान करें

👉 सलाह: आंसर की डाउनलोड करने के बाद प्रश्न पत्र अपने पास जरूर रखें, ताकि सही मिलान हो सके।

आंसर की से ऐसे करें स्कोर कैलकुलेशन

उत्तर कुंजी की मदद से उम्मीदवार अपने अनुमानित अंक निकाल सकते हैं। इसके लिए प्रत्येक सही उत्तर के लिए निर्धारित अंक जोड़ें और यदि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है, तो गलत उत्तरों के लिए निर्धारित अंक घटाएं। जिन प्रश्नों को छोड़ा गया है, उनके लिए कोई अंक नहीं जोड़े जाते।

  • सही उत्तर : 01 अंक
  • गलत उत्तर : 1/3 (एक तिहाई)
  • खाली छोड़े गए प्रश्न : 0 अंक

उत्तर कुंजी पर आपत्ति कैसे दर्ज करें

यदि किसी उम्मीदवार को उत्तर कुंजी में किसी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति है, तो RPSC उन्हें आपत्ति दर्ज करने का मौका देता है। आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। वहां उपलब्ध उत्तर कुंजी आपत्ति लिंक पर जाकर संबंधित प्रश्न का चयन करना होगा।

  1. RPSC की वेबसाइट पर लॉगिन करें
  2. Answer Key Objection लिंक पर क्लिक करें
  3. संबंधित प्रश्न चुनें
  4. सही उत्तर के समर्थन में प्रमाण (बुक/रेफरेंस) अपलोड करें
  5. निर्धारित शुल्क (यदि लागू हो) जमा करें
  6. फॉर्म सबमिट करें

फाइनल उत्तर कुंजी और रिजल्ट कब जारी होगा ?

आपत्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद RPSC सभी प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा करेगा। जिन आपत्तियों को सही पाया जाएगा, उनके आधार पर उत्तर कुंजी में संशोधन किया जाएगा। इसके बाद फाइनल उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। फाइनल उत्तर कुंजी जारी होने के बाद ही RPSC Assistant Professor Result 2026 घोषित किया जाएगा, आमतौर पर फाइनल उत्तर कुंजी जारी होने के दो से चार सप्ताह के भीतर रिजल्ट आने की संभावना रहती है, हालांकि इसकी अंतिम तिथि आयोग द्वारा तय की जाती है।

उम्मीदवारों के लिए जरूरी सलाह

  • केवल Answer Key के आधार पर अंतिम निष्कर्ष न निकालें
  • Final Answer Key और Result का इंतजार जरूर करें
  • अगर किसी प्रश्न में संदेह है तो समय रहते आपत्ति दर्ज करें
  • RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित अपडेट चेक करते रहें

RPSC Assistant Professor Answer Key 2026 : महत्वपूर्ण लिंक

आंसर की डाउनलोडयहाँ क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
Our Whatsapp Channelयहाँ जॉइन करें
Our Telegram Channelयहाँ जॉइन करें

यें भी पढ़ें..

Rajasthan Jamdar Grade 2 Answer Key 2026 : जारी, डाउनलोड लिंक, आपत्ति प्रक्रिया व रिजल्ट सूचना

RSPCB JSO JEE Admit Card 2026 : जारी यहाँ से तुरंत डाउनलोड करें, परीक्षा तिथि दस्तावेज व निर्देश देखें

Scroll to Top