Bihar BCECE Junior Resident Bharti 2026 : बड़ी भर्ती, बिना एग्जाम मेडिकल जॉब का मौका, पात्रता देखें

Bihar BCECE Junior Resident Bharti 2026 : बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद नें स्वास्थ विभाग में जूनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी 2026 से जारी हो चुकी हैं। इस प्रवेश परीक्षा के जरिए एक वर्षीय कार्यकाल के लिए कुल 1445 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती उन मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए एक बड़ा अवसर है, जो बिहार राज्य में सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में जूनियर रेजिडेंट के रूप में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं।

Bihar BCECE Junior Resident Bharti 2026 : संक्षिप्त विवरण

भर्ती बोर्डबिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद
भर्ती का नामबिहार जूनियर रेजिडेंट भर्ती 2026
पद का नामजूनियर रेजिडेंट
कुल पद1445
आवेदन मोडऑनलाइन
आवेदन प्रारंभ की तिथि16 जनवरी 2026
आवेदन की अंतिम तिथि06 फरवरी 2026
अधिकारिक वेबसाईटbceceboard.bihar.gov.in

जूनियर रेजिडेंट भर्ती के लिए जरुरी पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता

  • उम्मीदवार के पास MBBS डिग्री होनी चाहिए।
  • MBBS डिग्री भारतीय चिकित्सा परिषद (NMC) से मान्यता प्राप्त संस्थान से होनी अनिवार्य है।
  • Internship पूरी कर चुके उम्मीदवार ही आवेदन के पात्र होंगे।

आयु सीमा

  • आयु की गणना : 01 अगस्त 2025 के अनुसार
  • न्यूनतम आयु : सामान्यत 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 37 वर्ष – 42 वर्ष (श्रेणी अनुसार)
  • आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/EWS) को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग/इडब्लूएस₹2250/- रूपये
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति₹2250/- रूपये
आवेदन शुल्क का भुगतानडेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI

Bihar BCECE Junior Resident Bharti 2026 : ऐसे करें आवेदन

Junior Resident भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। आवेदन करने के सामान्य स्टेप्स नीचे दिए गए हैं :

  1. BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. Junior Resident Bharti 2026 के लिंक पर क्लिक करें।
  3. New Registration करके लॉगिन डिटेल्स प्राप्त करें।
  4. आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत, शैक्षणिक और मेडिकल जानकारी भरें।
  5. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें (फोटो, सिग्नेचर, MBBS प्रमाण पत्र आदि)।
  6. आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  7. फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

नोटिफिकेशन जारी की तिथि14 जनवरी 2026
आवेदन प्रारंभ की तिथि16 जनवरी 2026  
आवेदन की अंतिम तिथि06 फरवरी 2025
सुधार की तिथि07 – 08 फरवरी 2025
काउंसलिंग प्रक्रिया11 फरवरी 2025
मेरिट सूची की तिथिअभी जारी नहीं

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया आमतौर पर निम्न चरणों पर आधारित होती है, बिहार बीसीईसीई जूनियर रेजिडेंट भर्ती की चयन प्रक्रिया मेरिट आधारित होगी। मेरिट सूची एमबीबीएस परीक्षा के अंकों या बीसीईसीई द्वारा निर्धारित मापदंडों के आधार पर तैयार की जाती है। मेरिट सूची जारी होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जाता हैं। जिसमें उनके सभी मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जाती है। काउन्सलिंग और सीट अल्लोत्मेंट प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेरिट रैंक के अनुसार मेडिकल कॉलेज अलॉट किया जाता है।

  1. मेरिट सूची – MBBS अंकों या निर्धारित मानदंड के आधार पर
  2. दस्तावेज सत्यापन – सभी मूल प्रमाण पत्रों की जांच
  3. काउंसलिंग / सीट अल्लोत्मेंट – कॉलेज वाइज पोस्टिंग

जूनियर रेजिडेंट वेतनमान

जूनियर रेजिडेंट पद पर चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग या राज्य सरकार के नियमों के अनुसार वेतन दिया जाता है।

  • सैलरी : ₹65,000 रूपये प्रति माह
  • इसके अलावा : मेडिकल सुविधाएं, हॉस्टल या आवास की सुविधा, अन्य

जॉब प्रोफाइल या कार्य

जूनियर रेजिडेंट के रूप में चयनित अभ्यर्थियों को सरकारी मेडिकल कॉलेज या अस्पताल में सीनियर डॉक्टरों और प्रोफेसरों के मार्गदर्शन में क्लिनिकल कार्य करना होता है। उनकी मुख्य जिम्मेदारियों में OPD और IPD में मरीजों की जांच, इलाज और फॉलो-अप शामिल होता है।

इसके अलावा मेडिकल रिपोर्ट तैयार करना, केस हिस्ट्री लिखना, लैब रिपोर्ट का विश्लेषण करना और इमरजेंसी ड्यूटी निभाना भी कार्य का हिस्सा होता है। सर्जरी, वार्ड राउंड और नाइट ड्यूटी में सक्रिय भूमिका निभानी पड़ती है। यह पद मेडिकल प्रैक्टिकल अनुभव बढ़ाने और आगे की PG तैयारी के लिए बेहद उपयुक्त है।

Bihar BCECE Junior Resident Bharti 2026 : महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदनयहाँ अप्लाई करें
अधिकारिक नोटिफिकेशन PDFयहाँ क्लिक करें
Our Whatsapp Channelयहाँ जॉइन करें
Our Telegram Channelयहाँ जॉइन करें

यें भी पढ़े..

Indian Army SSC Technical 67th Vacancy 2026 : बिना लिखित परीक्षा बने अधिकारी, डीटेल जानें

NTA CUET UG 2026 : आवेदन शुरू, एडमिशन प्रोसेस, योग्यता और प्रवेश से जुडी यूनिवर्सिटी की जानकारी देखें

Scroll to Top