Bihar DELED Counseling 2025 : काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पूरी जानकारी यहाँ देखें।

Last Updated on 01/12/2025 3:16 PM by Prashant Shahi

Bihar DELED Counseling 2025 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी करने के बाद आखिरकार Bihar DELED Counseling 2025 की शुरुआत कर दी है। काउंसलिंग के लिए आज 29 नवंबर 2025 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं, और अब वे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने DELED Entrance Exam 2025 क्वालिफाई किया है, काउंसलिंग में भाग लेकर डीएलएड योग्यता के लिए अपनी सीट सुनिश्चित कर सकते हैं। काउंसलिंग प्रक्रिया से जुडी पूरी जानकारी जानें।

Bihar DELED Counseling 2025 क्या है ?

Diploma in Elementary Education (DELED) एक कोर्स है जिसके माध्यम से अभ्यर्थियों को बिहार में प्राथमिक शिक्षक बनने की योग्यता प्रदान करती हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया जारी कराई जाती है, जिसमें काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किए अभ्यर्थियों को कॉलेज चुनने का मौका, सीट अलॉटमेंट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और अंतिम एडमिशन शामिल होती हैं। काउंसलिंग में बिना शामिल हुए किसी भी अभ्यर्थी को DELED में एडमिशन नहीं मिलता हैं।

DELED Counseling 2025 : संक्षिप्त अवलोकन

आयोजित संस्थान बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
काउंसलिंग का नाम बिहार डीएलएड काउंसलिंग 2025
काउंसलिंग मोडऑनलाइन
कुल सीट3000+
कुल संस्थान306
काउंसलिंग प्रारंभ की तिथि29 नवंबर 2025
काउंसलिंग की अंतिम तिथि05 दिसंबर 2025
अधिकारिक वेबसाईटhttps://secondary.biharboardonline.com/

काउंसलिंग के लिए पात्रता

बिहार डीएलएड काउंसलिंग 2025 में भाग लेने के लिए वे ही अभ्यर्थी पात्र होंगे। जिन्होंने Bihar DELED Entrance Exam 2025 पास किया हो साथ ही उनका नाम मेरिट/रैंक लिस्ट में शामिल हो और जिनके पास आवश्यक सभी दस्तावेज़ मौजूद हों। और अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के मानक के अनुसार हो। वे काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Bihar DELED Counseling Process 2025 : काउंसलिंग प्रक्रिया

डीएलएड एडमिशन के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना पड़ता हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी अपनी पसंद के अनुसार DELED Colleges को प्राथमिकता के आधार लगभग 25 से 40 कॉलेज चुन सकते हैं। अब BSEB की तरफ से आपके द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक, श्रेणी, चॉइस फिलिंग और उपलब्ध सीट के आधार पर मेरिट सूची जारी किया जायेगा। फिर Seat Allotment Result के पश्चात अभ्यर्थी को मिले कॉलेज या संस्थान में प्रवेश मिलता हैं।

  • रजिस्ट्रेशन
  • चॉइस फिलिंग
  • सीट अलॉटमेंट रिजल्ट
  • दस्तावेज सत्यापन

बिहार डीएलएड काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • 10वीं/12वीं की मार्कशीट
  • स्थानांतरण प्रमाणपत्र
  • चरित्र प्रमाणपत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट आकार के फ़ोटो
  • डीएलएड एडमिट कार्ड
  • डीएलएड स्कोर कार्ड
  • काउंसलिंग पंजीकरण पर्ची
  • सीट आवंटन पत्र
  • जाति/ ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र

Bihar DELED Seat Matrix 2025

बिहार डीएलएड के लिए सरकारी और प्राइवेट दोनों प्रकार के DELED कॉलेज को मिलाकर लगभग 30000 सीटें उपलब्ध हैं। जिनमें 250+ के आस पास प्राइवेट कॉलेज और 40+ सरकारी कॉलेज या संस्थाए शामिल हैं।

  • सरकारी कॉलेज – 250+
  • प्राइवेट कॉलेज – 40+
  • कुल अनुमानित सीट – 30,000+

काउंसलिंग शुल्क

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य/इडब्लूएस/इबीसी₹500/- रूपये
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग₹350/- रूपये
आवेदन शुल्क का भुगतानडेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI

काउंसलिंग से जुडी महत्वपूर्ण तिथियाँ

रजिस्ट्रेशन प्रारंभ की तिथि29 नवंबर 2025
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि05 दिसंबर 2025
पहली मेरिट सूची11 दिसंबर 2025
पहला प्रवेश11 दिसंबर 2025 – 16 दिसंबर 2025
दूसरी मेरिट सूची21 दिसंबर 2025
दूसरा प्रवेश21 दिसंबर 2025 – 26 दिसंबर 2025
तीसरी मेरिट सूची03 जनवरी 2026
तीसरा प्रवेश03 जनवरी 2026 -08 जनवरी 2026

ऐसे करें काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन

  1. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
  2. होमपेज पर दिए Bihar DElEd Counselling 2025 लिंक पर क्लिक करें
  3. अब अपने आवेदन संख्या और जन्म तारीख को भरकर लॉगिन करें
  4. अब अपने पसंद अनुसार सरकारी या प्राइवेट कॉलेज को चॉइस फिल करें
  5. अब श्रेणी अनुसार निर्धारित काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करें
  6. काउंसलिंग पूरा होने के बाद फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट निकल लें

Bihar DELED Counseling 2025 : महत्वपूर्ण लिंक

काउंसलिंग रजिस्ट्रेशनअप्लाई करें
काउंसलिंग नोटिफिकेशन PDFडाउनलोड करें
Our Whatsapp Channelजॉइन करें
Our Telegram Channelजॉइन करें

Scroll to Top