Bihar SHS ANM Admit Card 2025 : यहाँ देखें परीक्षा की तिथि, डाउनलोड लिंक और लेटेस्ट अपडेट

Last Updated on 12/12/2025 4:21 PM by Prashant Shahi

Bihar SHS ANM Admit Card 2025 : Bihar State Health Society (SHS) ने ANM (Auxiliary Nurse Midwife) Recruitment 2025 के लिए Admit Card अधिकारिक रूप से जारी कर दिया हैं। जिन उम्मीदवारों ने Bihar SHS ANM के लिए आवेदन किया है, वे अब अपना Bihar SHS ANM Admit Card 2025 आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड से डाउनलोड कर सकते हैं। Admit Card परीक्षा में शामिल होने के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज़ है, इसलिए उम्मीदवार इसे समय पर डाउनलोड करके जांच जरूर करें।

Bihar SHS ANM Admit Card 2025 : संक्षिप्त अवलोकन

परीक्षा का नामबिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी सहायक नर्स भर्ती 2025
आयोजन संस्थाबिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी
एडमिट कार्ड जारी11 दिसंबर 2025
परीक्षा तिथि17, 18 & 19 दिसंबर 2025
परीक्षा मोडऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटshs.bihar.gov.in

Bihar SHS ANM Admit Card 2025 : ऐसे करें डाउनलोड

Admit Card डाउनलोड करने की प्रक्रिया बहुत सरल है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :

1️⃣ सबसे पहले SHSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – shs.bihar.gov.in
2️⃣ होमपेज पर “Recruitment” सेक्शन को खोलें।
3️⃣ यहाँ आपको “ANM Admit Card 2025” का लिंक मिलेगा।
4️⃣ लिंक पर क्लिक करने के बाद Login Page खुलेगा।
5️⃣ अब Registration Number और Password/Date of Birth दर्ज करें।
6️⃣ लॉगिन करते ही आपका Admit Card स्क्रीन पर दिख जाएगा
7️⃣ इसे डाउनलोड करें और A4 Size Color Print अवश्य लें।

एडमिट कार्ड में दी गयी जानकारी

Admit Card डाउनलोड करने के बाद इन जानकारियों को जरूर चेक करें :

  • उम्मीदवार का नाम
  • पिता/पति का नाम
  • जन्म तिथि
  • Registration Number
  • Roll Number
  • परीक्षा तिथि और समय
  • Exam Centre Name & Address
  • Reporting Time
  • Candidate Photograph
  • Candidate Signature
  • Exam Day Instructions

अगर किसी भी जानकारी में गलती हो, तो तुरंत SHS Bihar से संपर्क करें।

Bihar SHS ANM Exam Pattern 2025 : परीक्षा पैटर्न

निचे Exam Pattern को सरल भाषा में Custom Flow में समझाया गया है:

परीक्षा मोड :

CBT (Computer Based Test)

प्रश्नों का प्रकार :

Objective Multiple Choice Questions (MCQ)

कुल प्रश्न :

100 Questions

कुल अंक :

100 Marks

समय अवधि :

120 Minutes

Negative Marking:

कोई नकारात्मक अंकन नहीं (Expected)

Bihar SHS ANM Syllabus 2025 : सिलेबस

  • Community Health Nursing
  • Health Center Management
  • Child Health Nursing
  • Midwifery
  • Primary Health Care
  • Anatomy & Physiology
  • Nutrition
  • First Aid
  • Health Education
  • General Knowledge
  • Basic Computer Knowledge

परीक्षा दिन से जुडी महत्वपूर्ण निर्देश

परीक्षा के दिन इन बातों का खास ध्यान रखें:

  • Admit Card की 2 प्रिंट कॉपी साथ रखें।
  • एक Government ID Proof (Aadhar / PAN / Voter ID) साथ रखें।
  • Exam Centre समय से कम से कम 1 घंटे पहले पहुंचे।
  • इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स (Mobile, Calculator, Smartwatch) पूरी तरह प्रतिबंधित हैं।
  • Admit Card पर लगी फोटो साफ और स्पष्ट होनी चाहिए।

परीक्षा केंद पर जरुरी दस्तावेज

परीक्षा केंद्र पर आपको नीचे दिए दस्तावेज़ ले जाने होंगे :

  • Bihar SHS ANM Admit Card 2025 (Color Print)
  • Photo ID Proof – Aadhaar / PAN / Voter ID / DL
  • Passport Size Photograph
  • Original Registration Slip (यदि हो)

Bihar SHS ANM Admit Card 2025 : महत्वपूर्ण लिंक

एडमिट कार्ड डाउनलोडक्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें
Our Whatsapp Channelजॉइन करें
Our Telegram Channelजॉइन करें

यें भी पढ़ें….

UPSC CDS 01 2026 : आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, सिलेक्शन प्रोसेस, सिलेबस और महत्वपूर्ण तिथियाँ

BSEB Bihar DELED Admission 2026 : आवेदन तिथि, योग्यता, फीस, प्रवेश प्रक्रिया और आवेदन लिंक

Scroll to Top