BSEB Bihar DELED Admission 2026 : आवेदन तिथि, योग्यता, फीस, प्रवेश प्रक्रिया और आवेदन लिंक

BSEB Bihar DELED Admission 2026 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति नें बिहार डीएलएड प्रवेश 2026 – 28 (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन 2026) के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं। और प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 11 दिसंबर 2025 से शुरू भी कर दी गयी हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं।

यह दो वर्षीय Diploma in Elementary Education (D.El.Ed.) कोर्स है, जो उम्मीदवारों को प्राइमरी और अपर-प्राइमरी टीचर बनने के लिए अनिवार्य योग्यता प्रदान करता है। अगर आप बिहार में शिक्षक बनना चाहते हैं, तो Bihar DELED 2026-28 आपके लिए एक महत्वपूर्ण मौका है। आइए बिहार डीएलएड प्रवेश 2026 से जुडी हर जानकारी जानें।

Bihar DELED Admission 2026 : संक्षिप्त अवलोकन

परीक्षा का नाम बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2026 – 28
आयोजित संस्थानबिहार विद्यालय परीक्षा समिति
प्रशिक्षण अवधि2 वर्षीय (2026-28)
शैक्षणिक योग्यताइंटरमीडिएट
आयु सीमान्यूनतम 17 वर्ष
आवेदन प्रारंभ की तिथि11 दिसंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि24 दिसंबर 2025
अधिकारिक वेबसाईटbiharboardonline.bihar.gov.in

Bihar DELED 2026-28 Eligibility : पात्रता मानदंड

DELED में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आवश्यकताएं इस प्रकार हैं:

शैक्षणिक योग्यता

  • उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए।
  • न्यूनतम 50% मार्क्स (SC/ST/EBC/BC/PH को 5% की छूट)।

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु : 17 वर्ष
  • अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं।

राज्य-आधारित पात्रता

  • बिहार का मूल निवासी होना अनिवार्य नहीं है, पर सीटें प्रायः बिहार उम्मीदवारों के लिए होती हैं।

Bihar DELED Entrance Exam 2026 – परीक्षा पैटर्न

बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में आयोजित होती हैं। इसमें कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं, गलत उत्तर के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होता हैं। और परीक्षा की अवधि 02 घंटे 30 मिनट की निर्धारित होती हैं। और उम्मीदवारों को CBT परीक्षा में निर्धारित न्यूनतम आहर्ता अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता हैं।

विषयप्रश्नअंक
General Hindi/Urdu2525
Mathematics2525
Science2020
Social Studies2020
General English2020
Logical Reasoning1010
Total120360 Marks

Bihar DELED Admission 2026 : आवेदन शुल्क

श्रेणीशुल्क
General/BC/EBC₹960/- रूपये
SC/ST/विकलांग₹760/- रूपये
आवेदन शुल्क का भुगतानडेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI

Bihar DELED 2026-28 : आवश्यक दस्तावेज

आवेदन के लिए निम्न दस्तावेज जरूरी होंगे:

  • आधार कार्ड
  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
  • आवासीय प्रमाण पत्र (बाद के चरण में)

एडमिशन प्रोसेस

BSEB DELED Admissions तीन मुख्य चरणों में पूरे होते हैं :

Online आवेदन

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरते हैं।

DELED Entrance Exam

  • यह OMR आधारित परीक्षा होती है।
  • मेरिट इसी के आधार पर बनती है।

Merit List + College Allotment

  • Merit Score के आधार पर कॉलेज अलॉट होता है।
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद अंतिम प्रवेश मिलता है।

परीक्षा विषय

General Hindi / Urdu

  • व्याकरण
  • समास
  • पर्यायवाची / विलोम
  • मुहावरे

Mathematics

  • संख्या प्रणाली
  • अनुपात और समानुपात
  • बीजगणित
  • क्षेत्रमिति
  • ज्यामिति

Science

  • Physics, Chemistry, Biology Class 10 स्तर

Social Studies

  • इतिहास
  • भूगोल
  • नागरिक शास्त्र

General English

  • Grammar
  • Sentence Formation
  • Comprehension

Logical Reasoning

  • सादृश्य
  • श्रृंखला
  • वर्गीकरण
  • कोडिंग-डिकोडिंग

महत्वपूर्ण तिथियां

नोटिफिकेशन जारी की तिथि11 दिसंबर 2025
आवेदन प्रारंभ की तिथि11 दिसंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि24 दिसंबर 2025
आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि24 दिसंबर 2025
बिहार डीएलएड परीक्षा की तिथिअभी जारी नहीं
रिजल्ट जारी की तिथिअभी जारी नहीं

प्रवेश पाने के लिए सुझाव

यदि आप DELED 2026 की तैयारी कर रहे हैं, तो ये टिप्स जरूर अपनाएं :

  • रोज़ 2–3 घंटे अभ्यास करें
  • पिछले सालों के प्रश्न हल करें
  • लॉजिकल रीजनिंग और मैथ्स पर फोकस रखें
  • NCERT किताबें पढ़ें
  • Mock Test weekly दें

College List : प्रधान संस्थान

बिहार में सरकारी और प्राइवेट मिलाकर लगभग 300+ DELED कॉलेज हैं। प्रमुख सरकारी कॉलेज :

  • हर जिले में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डीआईईटी)
  • सरकारी प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय
  • निजी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (बीएसईबी द्वारा अनुमोदित)

Bihar DELED 2026-28 : आवेदन प्रक्रिया

  1. Official Website पर जाएं
  2. DELED Admission 2026-28 लिंक पर क्लिक करें
  3. Registration करें
  4. Application Form भरें
  5. दस्तावेज़ अपलोड करें
  6. Fee का भुगतान करें
  7. फ़ाइनल Submit का प्रिंट निकालें

Bihar DELED Admission 2026 : महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदनअप्लाई करें
अधिकारिक नोटिफिकेशन PDFडाउनलोड करें
Our Whatsapp Channelजॉइन करें
Our Telegram Channelजॉइन करें

यें भी पढ़ें….

UPSC NDA 01 2026 : फॉर्म तिथि, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी

MP Police ASI and Subedar admit card 2025 : एग्जाम डेट, डाउनलोड लिंक यहाँ अभी ! क्लिक करें

Scroll to Top