DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025 : सूचना जारी, जानें योग्यता, आवेदन प्रक्रिया और वेकेंसी डिटेल

Last Updated on 06/12/2025 12:29 PM by Prashant Shahi

DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025 : DRDO द्वारा CEPTAM 11 Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है। यह भर्ती उन युवा उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका है, जो रक्षा अनुसंधान क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। इच्छुक उम्मीदवार सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट – बी , तकनीशियन – ए के पदों पर डीआरडीओ की अधिकारिक वेबसाइट पर 09 दिसंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जानें योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, सिलेक्शन प्रोसेस, फीस, महत्वपूर्ण तिथियां और जरूरी डॉक्यूमेंट की जानकारी।

DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025 : भर्ती का संक्षिप्त अवलोकन

संस्था का नामरक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
भर्ती का नामडीआरडीओ सेप्टम 11 भर्ती 2025
पद का नामसीनियर टेक्निकल असिस्टेंट – बी , तकनीशियन ए
कुल पद764
आवेदन मोडऑनलाइन
आवेदन प्रारंभ की तिथि09 दिसंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि08 जनवरी 2026 (संभावित)
अधिकारिक वेबसाईटwww.drdo.gov.in

वैकेंसी डिटेल

पद का नामकुल रिक्तियाँ
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट – बी561
तकनीशियन – ए203
कुल764

शैक्षणिक योग्यता

DRDO CEPTAM 11 के लिए योग्यता पोस्ट के अनुसार अलग-अलग है:

सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट – बी

  • B.Sc / Diploma (Engineering / Relevant Trade)
  • संबंधित विषय में 3 वर्ष का Diploma या B.Sc अनिवार्य

तकनीशियन – ए

  • 10th पास + ITI (NCVT/SCVT)
  • संबंधित ट्रेड में ITI अनिवार्य

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 28 वर्ष

आरक्षण नियम के अनुसार उम्र में छूट

  • ओबीसी : 3 वर्ष
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति : 5 वर्ष
  • ESM : सरकारी नियम अनुसार

आवेदन शुल्क

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/डब्लूएस₹100/- रूपये
महिला/अन्य सभी अभ्यर्थी₹00/- रूपये
आवेदन शुल्क का भुगतानडेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI

महत्वपूर्ण तिथियां

नोटिफिकेशन जारी की तिथि04 दिसंबर 2025
आवेदन प्रारंभ की तिथि09 दिसंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि08 जनवरी 2026 (संभावित)
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिअभी जारी नहीं
सुधार की तिथिअभी जारी नहीं
परीक्षा की तिथिअभी जारी नहीं

चयन प्रक्रिया

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट – बी , तकनीशियन ए के रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति तीन चरणों की चयन प्रक्रियाओं के माध्यम से की जाएगी, जो निम्न प्रकार हैं।

CBT Exam (Tier-I)

  • यह स्क्रींनिंग टेस्ट होगा
  • बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे
  • Negative Marking नहीं

CBT Exam (Tier-II)

  • तकनीशियन पोस्ट के लिए ट्रेड टेस्ट
  • सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के लिए विषय आधारित विस्तृत परीक्षा

दस्तावेज सत्यापन & चिकित्सा परिक्षण

उम्मीदवारों का अंतिम चयन टियर – 2 की परीक्षा के बाद सफल उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परिक्षण के अनुसार किया जायेगा।

डीआरडीओ सेप्टम 11 परीक्षा पैटर्न

Tier-I Exam

  • Maths
  • Reasoning
  • General Awareness
  • General Science

कुल प्रश्न : 120
समय : 90 मिनट

Tier-II Exam

  • Post Specific Exam / Trade Test

आवेदन कैसे करें ?

DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। नीचे आसान भाषा में स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस दिया गया है:

  1. DRDO की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाएं।
  2. CEPTAM 11 Recruitment 2025” सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. Online Application Link ओपन करें।
  4. अपने डॉक्यूमेंट, फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें।
  5. कैटेगरी अनुसार फीस का भुगतान करें।
  6. आवेदन फॉर्म को सबमिट करें, प्रिंटआउट निकल लें।

जरूरी डॉक्यूमेंट

  • Aadhar Card
  • 10th / 12th Marksheet
  • Diploma / Degree Certificate
  • Category Certificate (OBC/SC/ST)
  • EWS Certificate (यदि लागू हो)
  • Passport Size Photo
  • Signature

महत्वपूर्ण बातें

  • अपना फॉर्म समय रहते भरें, अंतिम तारीख का इंतजार न करें।
  • फोटो व सिग्नेचर सही फॉर्मेट में ही अपलोड करें।
  • परीक्षा पैटर्न को समझ कर तैयारी शुरू करें।
  • पिछले वर्ष के DRDO CEPTAM पेपर जरूर हल करें।

DRDO CEPTAM 11 Recruitment 2025 : महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदनअप्लाई करें
अधिकारिक नोटिफिकेशन PDFडाउनलोड करें
Our Whatsapp Channelजॉइन करें
Our Telegram Channelजॉइन करें

Scroll to Top