IBPS SO 15th Mains Result 2025 : मुख्य परीक्षा परिणाम घोषित, यहाँ से तुरंत करें रिजल्ट चेक।

IBPS SO 15th Mains Result 2025 : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने आखिरकार Specialist Officer (SO) Mains Result 2025 जारी कर दिया है। आईबीपीएस एसओ परीक्षा में शामिल उम्मीदवार पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करके आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in से अपने रिजल्ट की जाँच कर सकते हैं। हजारों उम्मीदवार जो IT Officer, AFO, Marketing Officer, Law Officer, HR Officer या Rajbhasha Adhikari जैसी पोस्ट के लिए तैयारी कर रहे थे, वे अब अपना रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं। रिज़ल्ट लिंक, स्कोर कार्ड डेट, इंटरव्यू प्रोसेस, जरूरी डॉक्यूमेंट, फाइनल मेरिट फॉर्मूला और आगे की प्रक्रिया से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी ।

IBPS SO 15th Mains Result 2025 : संक्षिप्त अवलोकन

परीक्षा का नामआईबीपीएस एसओ 15th मुख्य परीक्षा 2025
आयोजन संस्थाबैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान
कुल पद1007
 परीक्षा की तिथि9 नवंबर 2025
रिजल्ट जारी की तिथि10 दिसंबर 2025
अधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in

कैसे चेक करें IBPS SO 15th Mains Result 2025 ?

उम्मीदवार नीचे बताए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके अपना आईबीपीएस एसओ 15th मुख्य परीक्षा 2025 का परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

  1. IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  2. होमपेज में “CRP Specialist Officers” पर क्लिक करें।
  3. “Common Recruitment Process SO – Mains Result 2025” लिंक चुनें।
  4. अपनी Registration Number और DOB डालकर लॉगिन करें।
  5. स्क्रीन पर आपका रिज़ल्ट दिखाई देगा।
  6. Print/Download पर क्लिक कर PDF को सेव कर लें।

आईबीपीएस एसओ मेंस स्कोरकार्ड 2025 कब आएगा ?

रिज़ल्ट जारी होने के बाद IBPS आमतौर पर 5–7 दिनों के अंदर स्कोर कार्ड और कट-ऑफ जारी करता है।
स्कोर कार्ड में आपको यह जानकारियाँ मिलेंगी:

  • सेक्शन-वाइज स्कोर
  • ओवरऑल स्कोर
  • कैंडिडेट का नॉर्मलाइज्ड स्कोर
  • पोस्ट और कैटेगरी के आधार पर कट-ऑफ

IBPS SO Mains Cut Off 2025 : संभावित कटऑफ

अलग-अलग पोस्ट और कैटेगरी के हिसाब से कट-ऑफ अलग होती है। पिछले वर्षों के ट्रेंड के आधार पर अनुमानित कट-ऑफ नीचे दी गई है :

पोस्टExpected Cut-Off
IT Officer47–53
Agriculture Field Officer (AFO)29–35
Marketing Officer52–58
HR/Personnel Officer49–55
Law Officer41–47
Rajbhasha Adhikari45–50

असली कट-ऑफ IBPS स्कोर कार्ड जारी करते समय उपलब्ध होगी। कट-ऑफ हर साल कंपटीशन, पेपर लेवल और सीटों की संख्या के आधार पर बदलती रहती है। इस साल Mains पेपर का लेवल Moderate रहा, इसलिए कट-ऑफ पिछले साल के करीब रहने के आसार हैं।

IBPS SO Mains 2025 के बाद आगे क्या ? – इंटरव्यू प्रोसेस

अब जिन उम्मीदवारों ने Mains क्लियर किया है, उन्हें इंटरव्यू के अगले चरण में बुलाया जाएगा।
इंटरव्यू बैंकिंग के सबसे महत्वपूर्ण चरणों में से एक है।

इंटरव्यू मार्किंग

  • इंटरव्यू कुल 100 Marks का होता है
  • फाइनल मेरिट = Mains (80%) + Interview (20%)
  • इंटरव्यू में Communication Skills, Subject Knowledge और Personality को परखा जाता है

इंटरव्यू कब होगा?

इंटरव्यू जनवरी–फरवरी 2025 के बीच होने की संभावना है। कॉल लेटर IBPS द्वारा जल्द ही जारी किया जाएगा।

इंटरव्यू के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

इंटरव्यू में ये डॉक्यूमेंट साथ ले जाना अनिवार्य है:

  • Mains Result Print
  • Interview Call Letter
  • पहचान पत्र (Aadhar/PAN/Voter ID)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • Graduation/PG Marksheet
  • Category Certificate (SC/ST/OBC/EWS)
  • Experience certificate (जहाँ लागू हो)
  • Disability certificate (PwD यदि लागू हो)

IBPS SO Final Merit List 2025 कैसे बनेगी ?

फाइनल सेलेक्शन दो चीज़ों के आधार पर होगा :

Mains Score – 80% वेटेज

Mains असली गेम-चेंजर है। सबसे ज्यादा वेटेज इसी का होता है।

Interview Score – 20% वेटेज

इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन फाइनल सेलेक्शन तय कर देता है, खासकर AFO, IT और Rajbhasha जैसी पोस्ट में।

IBPS अप्रैल 2026 तक फाइनल रिज़ल्ट जारी करेगा। इसके बाद बैंक-वार जॉइनिंग लेटर जारी किए जाएंगे।

IBPS SO Interview की तैयारी कैसे करें ?

  • अपने पोस्ट-स्पेसिफिक सब्जेक्ट की बेसिक्स क्लियर रखें
  • Banking Awareness जरूर पढ़ें
  • अपने Graduation/PG से जुड़े सवालों पर पकड़ मजबूत रखें
  • Mock Interview का अभ्यास करें
  • Dress code simple और formal रखें

सच कहूँ तो, IBPS में इंटरव्यू अक्सर Knowledge + Confidence के बैलेंस पर निर्भर करता है।

IBPS SO 15th Mains Result 2025 :  महत्वपूर्ण लिंक

रिजल्ट डाउनलोडक्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें
Our Whatsapp Channelजॉइन करें
Our Telegram Channelजॉइन करें

यें भी पढ़ें….

UP Police SI ASI Result 2025 : आउट, तुरंत चेक करें स्कोरकार्ड, कट-ऑफ और चयन प्रक्रिया

SSC CPO SI Paper-1 Admit Card 2025 : जारी – अभी डाउनलोड करें, एग्जाम डेट और सिलेबस जानें

Scroll to Top