NTA CUET UG 2026 : आवेदन शुरू, एडमिशन प्रोसेस, योग्यता और प्रवेश से जुडी यूनिवर्सिटी की जानकारी देखें

NTA CUET UG 2026 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए CUET UG (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट – अंडरग्रेजुएट) का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करते हुए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 31 जनवरी 2026 तक जारी रहेगी। CUET UG देश की सबसे महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षाओं में से एक है, जिसके माध्यम केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों, अन्य संस्थानों में स्नातक (UG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है।

NTA CUET UG 2026 : संक्षिप्त अवलोकन

परीक्षा का नामकॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) अंडरग्रेजुएट
संचालन निकायराष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए)
विश्वविद्यालयकेंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय, डीम्ड विश्वविद्यालय
परीक्षा मोडऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित परीक्षा)
पाठ्यक्रम प्रवेशअंडरग्रेजुएट (युजी)
आवेदन प्रारंभ की तिथि03 जनवरी 2026
आवेदन की अंतिम तिथि31 जनवरी 2026
आधिकारिक वेबसाइटhttps://exams.nta.nic.in/

क्यों है छात्रों के लिए इतना महत्वपूर्ण

CUET UG 2026 उन छात्रों के लिए बेहद अहम है जो देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में पढ़ाई करना चाहते हैं। पहले जहां हर विश्वविद्यालय की अलग प्रवेश परीक्षा होती थी, अब CUET स्कोर के आधार पर छात्र कई विश्वविद्यालयों में एक साथ आवेदन कर सकते हैं। इससे न सिर्फ समय और पैसा बचता है, बल्कि एडमिशन प्रक्रिया भी अधिक निष्पक्ष बनती है।

बोर्ड परीक्षा के अंकों पर पूरी तरह निर्भरता कम होना भी CUET का एक बड़ा फायदा माना जाता है। इस परीक्षा के जरिए छात्र एक कॉमन प्लेटफॉर्म पर अपनी योग्यता साबित कर सकते हैं। CUET स्कोर के आधार पर विश्वविद्यालय अपनी कट-ऑफ और काउंसलिंग प्रक्रिया जारी करते हैं।

CUET UG के लिए योग्यता

CUET UG 2026 के लिए पात्रता नियम सरल रखे गए हैं। जो उम्मीदवार कक्षा 12वीं पास कर चुके हैं, या 2026 में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। हालांकि, अलग-अलग विश्वविद्यालय और कोर्स के लिए विषय-आधारित योग्यता अलग हो सकती है, इसलिए उम्मीदवार अपने चुने हुए कोर्स की पात्रता से जुडी जानकारी अधिकारिक नोटिफिकेशन से अवश्य जाँच लें।

आवेदन शुल्क

श्रेणीशुल्क (03 विषय के लिए)शुल्क (प्रत्येक अतिरिक्त विषय के लिए)
General₹1000/- रूपये₹400/- रूपये (प्रति विषय)
EWS/OBC₹900/- रूपये₹375/- रूपये (प्रति विषय)
SC/ST/PwbD₹800/- रूपये₹350/- रूपये (प्रति विषय)
भारत से बाहर परीक्षा केंद्र₹4500/- रूपये₹1800/- रूपये (प्रति विषय)
आवेदन शुल्क का भुगतानडेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI

NTA CUET UG 2026 : आवेदन कैसे करें ?

CUET UG 2026 का फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, अभ्यर्थी नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन को पूरा कर सकते हैं।

  1. आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं
  2. New Registration पर क्लिक करें
  3. व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण भरें
  4. फोटो, सिग्नेचर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  5. विषय और परीक्षा शहर का चयन करें
  6. ऑनलाइन फीस भुगतान करें
  7. फॉर्म सबमिट कर Confirmation Page डाउनलोड करें

सीयूइटी के तहत प्रवेश की प्रक्रिया

प्रवेश प्रोसेस पूरी तरह स्कोर और मेरिट आधारित होता है। सबसे पहले उम्मीदवार CUET UG परीक्षा में शामिल होते हैं। परीक्षा के बाद NTA द्वारा रिजल्ट और स्कोरकार्ड जारी किया जाता है। CUET में कोई केंद्रीकृत काउंसलिंग नहीं होती है। इसके बाद उम्मीदवारों को अपने पसंदीदा विश्वविद्यालयों की आधिकारिक वेबसाइट पर अलग-अलग आवेदन करना होता है।

विश्वविद्यालय CUET स्कोर के आधार पर कट-ऑफ या मेरिट लिस्ट जारी करते हैं। कट-ऑफ पूरी करने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है। सभी दस्तावेज सही पाए जाने पर सीट अलॉट होती है और तय समय में फीस जमा करने के बाद अंतिम एडमिशन दिया जाता है।

परीक्षा पैटर्न

CUET UG 2026 परीक्षा Computer Based Test (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा की मुख्य विशेषताएँ :

  • परीक्षा कई शिफ्ट में आयोजित होगी
  • उम्मीदवार अधिकतम 5 विषय चुन सकते हैं
  • प्रश्न Objective Type (MCQ) होंगे
  • परीक्षा 13 भाषाओं में उपलब्ध होगी
  • नेगेटिव मार्किंग लागू हो सकती है

सेक्शन का ढांचा :

  • जनरल टेस्ट (General Test)
  • भाषा सेक्शन
  • डोमेन सब्जेक्ट सेक्शन

CUET UG से किन-किन विश्वविद्यालयों में प्रवेश मिलता है ?

CUET UG के जरिए देश की बड़ी संख्या में विश्वविद्यालयों में UG एडमिशन दिया जाता है।

केंद्रीय विश्वविद्यालय

  • दिल्ली विश्वविद्यालय (DU)
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU)
  • जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU)
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU)
  • जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI)
  • इलाहाबाद विश्वविद्यालय
  • राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय
  • हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय
  • दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय

राज्य विश्वविद्यालय

  • डॉ. बी.आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय
  • गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (कुछ कोर्स)
  • देवी अहिल्या विश्वविद्यालय
  • बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय
  • महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय

डीम्ड व प्राइवेट यूनिवर्सिटी

  • TISS (टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज)
  • मानव रचना यूनिवर्सिटी
  • बेनेट विश्वविद्यालय
  • गलगोटियास विश्वविद्यालय (कुछ प्रोग्राम)
  • अन्य पार्टिसिपेटिंग यूनिवर्सिटी

छात्रों के लिए जरूरी सलाह

उम्मीदवारों को आवेदन से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ना चाहिए। विषय चयन सोच-समझकर करें, क्योंकि यही आगे एडमिशन में निर्णायक भूमिका निभाता है। गलत या अधूरी जानकारी भरने से आवेदन रद्द भी हो सकता है। अंतिम तिथि से पहले फॉर्म सबमिट करना और कन्फर्मेशन पेज सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है।

NTA CUET UG 2026 : महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदनअप्लाई करें
अधिकारिक नोटिफिकेशन PDFक्लिक करें
Our Whatsapp Channelजॉइन करें
Our Telegram Channelजॉइन करें

यें भी पढ़ें..

NTA NCHM JEE 2026 : होटल प्रबंधन व हॉस्पिटैलिटी में करियर बनाने का मौका, देखें प्रवेश परीक्षा की डिटेल

UPSSSC Lekhpal Vacancy 2025 : 7,000+ पदों पर भर्ती शुरू – योग्यता, आयु, चयन प्रक्रिया यहां देखें।

Scroll to Top