NTA NCHM JEE 2026 : होटल प्रबंधन व हॉस्पिटैलिटी में करियर बनाने का मौका, देखें प्रवेश परीक्षा की डिटेल

Last Updated on 27/12/2025 3:11 PM by Prashant Shahi

NTA NCHM JEE 2026 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा होटल मैनेजमेंट में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए NCHM JEE 2026 के लिए 26 दिसंबर 2025 को नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। राष्ट्रीय होटल प्रबंधन परिषद संयुक्त प्रवेश परीक्षा देश की सबसे प्रमुख होटल मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को बीएससी (हॉस्पिटैलिटी और होटल प्रशासन) कोर्स में दाखिला मिलता है, जो होटल मैनेजमेंट औरहॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में करियर बनाने का सुनहरा मौका हैं।

NTA NCHM JEE 2026 : मुख्य जानकारी

परीक्षा का नामराष्ट्रीय होटल प्रबंधन परिषद संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2026
संचालन निकायराष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए)
परीक्षा मोडऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित परीक्षा)
पाठ्यक्रम प्रवेश बीएससी (हॉस्पिटैलिटी और होटल प्रशासन)
आवेदन प्रारंभ की तिथि26 दिसंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि25 जनवरी 2026
आधिकारिक वेबसाइटhttps://exams.nta.nic.in/

NCHM JEE 2026 क्यों है खास ?

NCHM भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली एक प्रमुख संस्था है, जो देश में होटल मैनेजमेंट और हॉस्पिटैलिटी शिक्षा क्षेत्र में काम करती हैं। NCHM का मुख्य उद्देश्य होटल मैनेजमेंट कोर्स के लिए एक समान सिलेबस, ट्रेनिंग सिस्टम और परीक्षा प्रक्रिया लागू करना है, ताकि छात्रों को इंडस्ट्री के अनुसार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। NCHM से संबद्ध संस्थानों में पढ़ाई करने वाले छात्रों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग और कैंपस प्लेसमेंट का बेहतर अवसर मिलता है।

इसके अंतर्गत देशभर के Central और State Institute of Hotel Management (IHM) संस्थान आते हैं, जिनकी डिग्री को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है। होटल, रिसॉर्ट, एयरलाइंस, क्रूज और टूरिज्म सेक्टर में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए NCHM एक भरोसेमंद संस्था हैं। यह संस्था न सिर्फ शिक्षा की गुणवत्ता तय करती है, बल्कि छात्रों को एक Structured और Recognized Career Path भी देती है।

आवश्यक पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता

  • उम्मीदवार का 12वीं पास या Appearing होना जरूरी है
  • किसी भी स्ट्रीम (Science / Commerce / Arts) से आवेदन कर सकते हैं
  • English विषय 10+2 स्तर पर होना अनिवार्य

आयु सीमा

नई शिक्षा नीति के अनुसार, एनसीएचएम जेईई परीक्षा में बैठने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। इस प्रकार, किसी भी आयु सीमा का उम्मीदवार जो अन्य पात्रता मानदंडों को पूरा करता है, वह आवेदन कर सकता है और परीक्षा में भी बैठ सकता है।

आवेदन शुल्क

श्रेणीशुल्क
General/OBC₹1000/- रूपये
EWS₹700/- रूपये
SC/ST/PwD₹450/- रूपये
आवेदन शुल्क का भुगतानडेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI

NTA NCHM JEE 2026 Application Form : आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार राष्ट्रीय होटल प्रबंधन परिषद में प्रवेश के लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करके NCHM JEE 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  1. NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  2. New Registration पर क्लिक करें
  3. Basic Details भरकर रजिस्ट्रेशन करें
  4. Login करके Application Form पूरा भरें
  5. जरूरी Documents अपलोड करें
  6. Application Fee का भुगतान करें
  7. Final Submit कर Confirmation Page डाउनलोड करें

परीक्षा पैटर्न

NCHM JEE परीक्षा में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रश्न पत्र या परीक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी में होगा। परीक्षा की अवधि 3 घंटे होती है। प्रत्येक सही उत्तर पर 4 अंक मिलते हैं, जबकि गलत उत्तर पर 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है। परीक्षा में न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग, जनरल नॉलेज, इंग्लिश लैंग्वेज और सर्विस सेक्टर एप्टीट्यूड से जुड़े प्रश्न शामिल होते हैं।

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
संख्यात्मक क्षमता और विश्लेषणात्मक योग्यता1560
तर्क और तार्किक कटौती1560
सामान्य ज्ञान और समसामयिक मामले1560
अंग्रेजी भाषा45180
सेवा क्षेत्र के लिए योग्यता30120
  • Duration : 3 Hours
  • Marking Scheme :
    • सही उत्तर: +4
    • गलत उत्तर: -1 (Negative Marking)

एनसीएचएम जेई 2026 से जुडी महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारंभ की तिथि26 दिसंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि25 जनवरी 2026
सुधार की तिथिअभी जारी नहीं
एडमिट कार्ड जारी की तिथिअभी जारी नहीं
परीक्षा की तिथि25 अप्रैल 2026
रिजल्ट जारी की तिथिअभी जारी नहीं

NCHM JEE से मिलने वाले प्रमुख कॉलेज

NCHM JEE के माध्यम से IHM Pusa, IHM Mumbai, IHM Bangalore, IHM Kolkata, IHM Chennai, IHM Hyderabad जैसे देश के टॉप होटल मैनेजमेंट संस्थानों में प्रवेश मिलता है। इसके अलावा कई राज्य और निजी संस्थान में भी इस परीक्षा के स्कोर को स्वीकार करके प्रवेश मिलता हैं।

  • आईएचएम पूसा (दिल्ली)
  • आईएचएम मुंबई
  • आईएचएम बैंगलोर
  • आईएचएम कोलकाता
  • आईएचएम चेन्नई
  • आईएचएम हैदराबाद
  • केंद्रीय/राज्य आईएचएम

एनसीएचएम से स्नातक के बाद करियर स्कोप

राष्ट्रीय होटल प्रबंधन परिषद से B.Sc. Hospitality and Hotel Administration पूरा करने के बाद छात्र केवल होटल तक सीमित नहीं रहते। वे हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के कई क्षेत्रों में काम कर सकते हैं, जैसे होटल और रिसॉर्ट मैनेजमेंट, एयरलाइंस और एयरपोर्ट सर्विस, क्रूज लाइन, इवेंट मैनेजमेंट, टूरिज्म और इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी ब्रांड्स और इंटरनेशनल होटल चेन में करियर बना सकते हैं। अनुभव बढ़ने के साथ-साथ सैलरी और पोजीशन दोनों में अच्छा ग्रोथ देखने को मिलता है।

NTA NCHM JEE 2026 : महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदनअप्लाई करें
अधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करें
इनफार्मेशन बुलेटिनडाउनलोड करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

Scroll to Top