Last Updated on 06/12/2025 6:13 AM by Prashant Shahi
Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026 : वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा शैक्षणिक सत्र 2026-27 लिए प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य/संस्कृत) प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजस्थान में प्राथमिक शिक्षकों (Class 1–5) के लिए दो वर्षीय DElEd कोर्स में प्रवेश लेने का यह सबसे बड़ा एंट्रेंस टेस्ट है। यदि आप Teaching Career बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। हम आपको आवेदन तिथि से लेकर योग्यता, फीस, एग्जाम पैटर्न और पूरी प्रक्रिया बताएँगे।
Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026 : संक्षिप्त अवलोकन BSTC (Basic School Teaching Course) या Pre DElEd परीक्षा राजस्थान में DElEd कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित होती है। यह कोर्स उन युवाओं के लिए है जो सरकारी या निजी स्कूलों में प्राथमिक स्तर पर शिक्षक बनना चाहते हैं। इच्छुक उम्मीदवाए ऑफिशियल वेबसाइट www.predeledraj2026.in के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
परीक्षा का नाम बीएसटीसी प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2026 आयोजित संस्थान वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी प्रशिक्षण अवधि 02 वर्षीय शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास आयु सीमा 18 वर्ष – 28 वर्ष आवेदन प्रारंभ की तिथि 02 दिसंबर 2025 आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 अधिकारिक वेबसाईट www.predeledraj2026. com
Rajasthan Pre DElEd 2026 Eligibility : योग्यता शैक्षणिक योग्यता उम्मीदवार ने 12वीं (10+2) न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास की हो। आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/MBC) के लिए 45% अंक पर्याप्त हैं। आयु सीमा न्यूनतम आयु: 18 वर्ष अधिकतम आयु: 28 वर्ष आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी। अन्य आवश्यकताएं भारत का नागरिक राजस्थान राज्य के विद्यार्थी को प्राथमिकता मिलती है, पर अन्य राज्यों के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क श्रेणी आवेदन शुल्क प्री डीएलएड (सामान्य) या प्री डीएलएड (संस्कृत) ₹450/- रूपये प्री डीएलएड (सामान्य) और प्री डीएलएड (संस्कृत) ₹500/- रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI
Rajasthan BSTC 2026 : आवेदन कैसे करें ? आधिकारिक वेबसाइट खोलें Rajasthan Pre DElEd की अधिकृत साइट पर जाएं।“New Registration” पर क्लिक करें नाम, मोबाइल, ईमेल और आधार डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।अपना Application Form भरें व्यक्तिगत जानकारी शैक्षणिक योग्यता एड्रेस और कैटेगरी डिटेल एग्जाम सेंटर चयन डॉक्यूमेंट अपलोड करें पासपोर्ट साइज फोटो (50–100 kb) हस्ताक्षर (20–50 kb) आधार कार्ड/योग्यता प्रमाण फीस भुगतान करें अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस जमा करें।फाइनल सबमिशन करें फॉर्म को एक बार पूरा जांचें और सबमिट कर PDF डाउनलोड कर लें।परीक्षा पैटर्न मोड : ऑफ़लाइन (OMR आधारित)कुल प्रश्न : 200कुल अंक : 600प्रकार : Objective (MCQ)नेगेटिव मार्किंग : नहींसमय अवधि : 3 घंटेसेक्शन-वाइज मार्किंग सेक्शन प्रश्न अंक मानसिक क्षमता 50 150 सामान्य ज्ञान 50 150 शिक्षण अभिरुचि 50 150 भाषा दक्षता (Hindi/English/Sanskrit) 50 150 कुल 200 600
सिलेबस मानसिक क्षमता विश्लेषण, तार्किक क्षमता एनालॉजी, लॉजिकल रीज़निंग पैटर्न, सीक्वेंस सामान्य ज्ञान राजस्थान इतिहास, संस्कृति भारतीय संविधान भूगोल, अर्थव्यवस्था करंट अफेयर्स शिक्षण अभिरुचि शिक्षा के सिद्धांत शिक्षक-विद्यार्थी संबंध कक्षा प्रबंधन शिक्षण पद्धतियां भाषा दक्षता व्याकरण शब्दावली रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन सीटों का विवरण लगभग 26,000+ सीटें के लिए प्रवेश होगा। सीटें सरकारी और निजी DElEd कॉलेजों में आवंटित की जाती हैं। काउंसलिंग 2–3 राउंड में होती है। महत्वपूर्ण तिथि नोटिफिकेशन जारी की तिथि 02 दिसंबर 2025 आवेदन प्रारंभ की तिथि 02 दिसंबर 2025 आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 एडमिट कार्ड जारी की तिथि अभी जारी नहीं प्रवेश परीक्षा की तिथि अभी जारी नहीं काउंसलिंग प्रारंभ की तिथि अभी जारी नहीं
काउंसलिंग प्रक्रिया परिणाम जारी होने पर काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन करें कॉलेज व कोर्स की पसंद भरें मेरिट के आधार पर सीट आवंटन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन फीस जमा करके एडमिशन कन्फर्म करें Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026 क्यों महत्वपूर्ण है? राजस्थान में प्राथमिक शिक्षक बनने का पहला कदम सरकारी नौकरी में उच्च अवसर स्थिर करियर शिक्षक प्रशिक्षण की नींव मजबूत होती है महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट 10वीं और 12वीं मार्कशीट फोटो एवं सिग्नेचर जाति प्रमाण पत्र आधार कार्ड domicile (यदि लागू हो) ईमेल और मोबाइल नंबर Rajasthan BSTC Pre DElEd 2026 : महत्वपूर्ण लिंक