RBI Grade B Phase 2 Result 2026 : जारी, तुरंत करें रिजल्ट चेक, संभावित कटऑफ और इंटरव्यू अपडेट

Last Updated on 22/01/2026 9:05 AM by Prashant Shahi

RBI Grade B Phase 2 Result 2026 : भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने ग्रेड बी फेज 2 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने फेज 2 (मेंस) परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अब अपना रिजल्ट, चयन की स्थिति आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org.in पर जाकर देख सकते हैं। यह रिजल्ट उन सभी अभ्यर्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी के आधार पर फेज 03 साक्षत्कार के लिए चयन किया जाएगा। रिजल्ट पीडीऍफ़ में इंटरव्यू के लिए चयनित अभ्यर्थियों के रॉल नंबर शामिल है।

RBI Grade B Phase 2 Result 2026 : संक्षिप्त विवरण

भर्ती बोर्डभारतीय रिज़र्व बैंक
परीक्षा का नामआरबीआई ग्रेड बी फेज 2 परीक्षा 2025
कुल पद120
रिजल्ट मोडऑनलाइन
 रिजल्ट जारी की तिथि19 जनवरी 2026
आधिकारिक वेबसाइटwww.rbi.org.in

आरबीआई ग्रेड बी फेज 2 रिजल्ट 2026 : लेटेस्ट अपडेट

भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा आयोजित आरबीआई ग्रेड बी सामान्य, डीईपीआर और डीएसआईएम स्ट्रीम के लिए फेज-2 मुख्य परीक्षा का मूल्यांकन पूरा करने के बाद रिजल्ट पीडीऍफ़ फॉर्मेट में जारी किया है। उम्मीदवार अब अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने रिजल्ट की जाँच कर सकते हैं। इस रिजल्ट पीडीऍफ़ में केवल उन्हीं उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं जिन्होंने अगले चरण फेज-3 साक्षात्कार के लिए क्वालिफाई किया है।

RBI Grade B Phase 2 Result 2026 : कैसे चेक करें ?

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

  1. RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  2. Homepage पर “Opportunities @ RBI” सेक्शन पर क्लिक करें
  3. Current Vacancies → Results के ऑप्शन पर जाएं
  4. “RBI Grade B Phase 2 Result 2026” लिंक पर क्लिक करें
  5. PDF फाइल खुलेगी
  6. Ctrl + F दबाकर अपना Roll Number सर्च करें
  7. भविष्य के लिए रिजल्ट PDF डाउनलोड कर लें

क्या रह सकती है संभावित कटऑफ सीमा

आरबीआई द्वारा आधिकारिक कटऑफ मार्क्स अभी जारी नहीं किए हैं, लेकिन पिछले वर्षों के ट्रेंड और परीक्षा के स्तर को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि कटऑफ बैलेंस्ड स्तर पर रहेगी। सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ लगभग मध्यम से उच्च स्तर पर रह सकती है, जबकि ओबीसी और अनुसुचित जाति और अनुसुचित जनजाति वर्ग के लिए इसमें नियमानुसार छूट देखने को मिल सकती है। वास्तविक कटऑफ और स्कोरकार्ड फेज -3 इंटरव्यू के बाद फाइनल रिजल्ट के साथ जारी की जाती है।

  • सामान्य वर्ग : 55 – 60%
  • ओबीसी : 52 – 57%
  • अनुसुचित जाति और अनुसुचित जनजाति : 45 – 50%

सफल उम्मीदवारों के लिए आगे क्या होगा ?

जो उम्मीदवार फेज-2 मुख्य परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें अब फेज-3 इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। इंटरव्यू में उम्मीदवार की विषयगत समझ के साथ-साथ उसकी सोच, निर्णय क्षमता और रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया अधिकारी के रूप में उपयुक्तता को परखा जायेगा।
इंटरव्यू की तैयारी के दौरान RBI की Annual Report, Monetary Policy Statements, Economic Survey और हालिया आर्थिक घटनाओं पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इसके साथ ही अपने शैक्षणिक और प्रोफेशनल बैकग्राउंड से जुड़े प्रश्नों की भी तैयारी जरूरी है।

फाइनल चयन प्रक्रिया

भारतीय रिज़र्व बैंक भर्ती की प्रक्रिया कुल तीन चरणों में पूरी होती है। पहला चरण केवल स्क्रीनिंग के लिए आयोजित किया जाता है। इसके अंक फाइनल मेरिट में शामिल नहीं होते। दूसरा चरण में मुख्य परीक्षा आयोजित होती हैं। फेज-2 में उम्मीदवारों की वास्तविक योग्यता और विषयगत समझ को परखा जाता हैं।

फेज-03 में इंटरव्यू होता है, जिसमें उम्मीदवार की पर्सनैलिटी, सोच और RBI दृष्टिकोण का मूल्यांकन किया जाता हैं। ग्रेड बी के फाइनल चयन में फेज-2 और इंटरव्यू के अंकों को जोड़ा जाता है। चयन प्रक्रिया में फेज-2 मुख्य परीक्षा का वेटेज सबसे अधिक होता है। इसलिए इसका रिजल्ट उम्मीदवार के फाइनल सेलेक्शन की दिशा तय करता है।

  • फेज-2 परीक्षा : 75%
  • साक्षत्कार : 25%

आरबीआई ग्रेड बी रिजल्ट 2026 से जुड़ी जरूरी सलाह

  • रिजल्ट PDF और अपना रोल नंबर सुरक्षित रूप से सेव करके रखें
  • Phase-2 Score Card जारी होते ही उसे डाउनलोड कर लें
  • Interview Call Letter और तारीख पर नियमित नजर रखें
  • RBI की Annual Report और Monetary Policy अपडेट पढ़ना शुरू करें
  • Economy, Banking और Current Affairs की रिविजन करें
  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स पहले से तैयार रखें
  • किसी भी अफवाह से बचें, केवल RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर भरोसा करें

RBI Grade B Phase 2 Result 2026 : महत्वपूर्ण लिंक

रिजल्ट डाउनलोडयहाँ क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
Our Whatsapp Channelयहाँ जॉइन करें
Our Telegram Channelयहाँ जॉइन करें

यें भी पढ़ें..

RSSB Platoon Commander Result 2026 : रिजल्ट घोषित, यहाँ दिए लिंक से तुरंत देखें शॉर्टलिस्टेड मेरिट सूची

JPSC FRO Mains Admit Card 2026 : जारी, यहाँ से करें डाउनलोड, परीक्षा तिथि, परीक्षा पैटर्न व जरूरी निर्देश

Scroll to Top