SSC CGL Tier-1 Result 2025 : अभी चेक करें अपना रिजल्ट, देखें श्रेणी वार कटऑफ और आगे की जानकारी

Last Updated on 20/12/2025 4:28 PM by Prashant Shahi

SSC CGL Tier-1 Result 2025 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आधिकारिक रूप से संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) टियर-1 परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने सीजीएल Tier-1 में भाग लिया था, वे अब अपना रिजल्ट और कट-ऑफ मार्क्स SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से चेक कर सकते हैं। यह परीक्षा केंद्र सरकार के विभिन्न Group-B और Group-C पदों के लिए आयोजित की जाती है। Tier-1 परीक्षा इस पूरी प्रक्रिया का पहला चरण होता हैं, जहां से सीमित संख्या में उम्मीदवारों को Tier-2 परीक्षा के लिए चुना जाता है। आइए टियर-1 रिजल्ट डाउनलोड लिंक , मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ अंक जानें।

SSC CGL Tier-1 Result 2025 : संक्षिप्त विवरण

परीक्षा का नामएसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय (टियर-1) परीक्षा 2025
आयोजन संस्थाकर्मचारी चयन आयोग
परीक्षा की तिथि/री-एग्जाम तिथि 12 – 26 सितंबर 2025/14 अक्टूबर 2025
रिजल्ट जारी की तिथि18 दिसंबर 2025
रिजल्ट मोडऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in

एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट/कटऑफ जारी हुआ

कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CGL Tier-1 का रिजल्ट PDF फॉर्मेट में जारी किया है, जिसमें केवल उन्हीं उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम शामिल होते है। जो Tier-2 परीक्षा के लिए योग्य घोषित किए जाते हैं। उम्मीदवार एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट से अपनी योग्यता स्तिथि की जाँच कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक और श्रेणी अनुसार कटऑफ अंक भी चेक कर सकते हैं। एसएससी द्वारा सीजीएल टियर 1 की परीक्षा 12 से 26 सितंबर 2025 तक और फिर री एग्जाम 14 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया गया था।

SSC CGL Tier-1 Result 2025 कैसे चेक करें ?

SSC CGL Tier-1 रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें :

  1. SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  2. Result” सेक्शन पर क्लिक करें
  3. CGL Examination टैब चुनें
  4. SSC CGL Tier-1 Result 2025” लिंक पर क्लिक करें
  5. PDF फाइल ओपन होगी
  6. Ctrl + F दबाकर अपना Roll Number / Name सर्च करें
  7. PDF डाउनलोड कर सुरक्षित रखें

सीजीएल Tier-1 रिजल्ट में क्या क्या जानकारी होगी ?

Tier-1 Result PDF में निम्न जानकारी शामिल होती है :

  • अभ्यर्थी का रोल नंबर/नाम
  • माता/पिता का नाम
  • श्रेणी-वार योग्य उम्मीदवार
  • टियर-2 के लिए योग्यता स्थिति
  • कट-ऑफ मार्क्स (श्रेणी के अनुसार)
  • आयोग द्वारा जारी आधिकारिक सूचना

SSC CGL Tier-1 Result 2025 के बाद आगे क्या ?

SSC CGL Tier-1 रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार टियर 02 की परीक्षा में शामिल होंगे। Tier-2 परीक्षा चयन प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण चरण होती है। Tier-1 केवल screening के लिए होता है, जबकि Final Merit और पोस्ट अलॉटमेंट Tier-2 के अंकों से तय होते हैं। Tier-2 परीक्षा Computer Based Test (CBT) होती है। Paper-I में मुख्य रूप से Mathematics, Reasoning, English Language, General Awareness और Computer Knowledge से प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें Paper-I सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होता है। इसी पेपर के आधार पर अंतिम चयन किया जाता है।

SSC CGL Tier-2 के लिए तैयारी कब और कैसे शुरू करनी चाहिए

Tier-1 का रिजल्ट आते ही Tier-2 की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। Ideal approach यह होती है कि :

  • पहले syllabus और exam pattern को पूरी तरह समझा जाए
  • फिर previous year questions से trend analysis किया जाए
  • उसके बाद mock + revision cycle बनाया जाए

Tier-2 में समय बहुत कम होता है, इसलिए planning में delay सीधे selection को प्रभावित करता है

SSC CGL Tier-1 Result 2025 : महत्वपूर्ण लिंक

रिजल्ट  डाउनलोडलिस्ट 01लिस्ट 02लिस्ट 03
टियर 01 कटऑफ डाउनलोडक्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें
Our Whatsapp Channelजॉइन करें
Our Telegram Channelजॉइन करें

Scroll to Top