SSC GD Constable Vacancy 2026 : नोटिफिकेशन जारी। वैकेंसी, योग्यता और आवेदन तिथि की जानकरी

Last Updated on 03/12/2025 4:14 PM by Prashant Shahi

SSC GD Constable Vacancy 2026 : भारत की सुरक्षा बलों में शामिल होना लाखों युवाओं का सपना होता है। इसी सपने को साकार करने के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) नें GD Constable के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करके ऑनलाइन आवेदन शुरू 01 दिसंबर 2025 से शुरू कर दिया हैं। इच्छुक अभ्यर्थी एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसएससी जीडी कांस्टेबल वैकंसी 2026 से जुडी सभी जरुरी जानकारी विस्तारपूर्वक जानें।

SSC GD Constable Vacancy 2026 : संक्षिप्त अवलोकन

भर्ती निकायकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
भर्ती का नामएसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2026
पद का नामBSF, CRPF, CISF, ITBP, SSB, Assam Rifles
कुल पद25487
आवेदन मोडऑनलाइन
आवेदन प्रारंभ की तिथि01 दिसंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि31 दिसंबर 2025
अधिकारिक वेबसाईटwww.ssc.gov.in

SSC GD Constable Bharti 2026 : भर्ती की जानकारी

SSC GD Constable भर्ती भारत की प्रमुख CAPFs (Central Armed Police Forces) में कॉन्स्टेबल के पदों पर नियुक्ति के लिए होती है। यह भर्ती न केवल युवाओं को BSF, CRPF, CISF, ITBP, SSB, Assam Rifles और SSF में एक स्थिर सरकारी नौकरी का अवसर देती है, बल्कि देश की सीमा और आंतरिक सुरक्षा में सेवा का मौका भी प्रदान करती है। यह नौकरी सिर्फ एक रोजगार नहीं है, बल्कि एक सेवा दायित्व है, जहाँ उम्मीदवार सीमा सुरक्षा, नक्सल-रोधी क्षेत्र, VIP सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन जैसे दायित्व निभाता है।

पद का विवरण

पद का नामकुल रिक्तियाँ
BSF616
CISF14595
CRPF5490
SSB1764
ITBP1293
AR1706
SSF23

पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता

  • उम्मीदवार 10th पास होना चाहिए
  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से

आयु सीमा

  • न्यूनतम: 18 वर्ष
  • अधिकतम: 23 वर्ष

आयु में छूट

  • OBC – 3 वर्ष
  • SC/ST – 5 वर्ष
  • Ex-Servicemen – अतिरिक्त छूट

यदि उम्मीदवार CAPF/Police में पहले सेवा दे चुका है, उसे भी आयु में छूट मिल सकती है।

राष्ट्रीयता (Nationality)

  • केवल भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी₹100/- रूपये
महिला/अन्य सभी अभ्यर्थी₹00/- रूपये
आवेदन शुल्क का भुगतानडेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI

चयन प्रक्रिया

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कांस्टेबल सामान्य ड्यूटी के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परिक्षण, चिकित्सा परिक्षण और दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से किया जाता हैं। इस भर्ती के चयन प्रक्रिया में सबसे कठिन फिजिकल और मेडिकल परिक्षण होता हैं।

CBT (Written Exam)

  • सभी उम्मीदवारों का कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा।

PET (Physical Efficiency Test)

  • दौड़ की परीक्षा।

PST (Physical Standard Test)

  • लंबाई, छाती, वजन की जांच।

मेडिकल टेस्ट

  • नाक, कान, गला, दृष्टि (Eyesight), रंग पहचान (Color Vision), फ्लैट फुट, नॉक नी, हाई ब्लड प्रेशर, हियरिंग टेस्ट शामिल होते हैं।

भर्ती से जुडी महत्वपूर्ण तिथियाँ

नोटिफिकेशन जारी की तिथि01 दिसंबर 2025
आवेदन प्रारंभ की तिथि01 दिसंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि31 दिसंबर 2025
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि01 जनवरी 2026
सुधार की तिथि08 जनवरी 2026 – 10 जनवरी 2026
परीक्षा की तिथिफरवरी – अप्रैल 2026

SSC GD 2025 Online Form कैसे भरें

  1. सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in खोलें
  2. होमपेज पर दिए “Quick Links” अनुभाग में अप्लाई सेक्शन में जाए
  3. Constable (GD) in CAPFs, SSF Examination-2026 लिंक क्लिक करें
  4. आधार नंबर, व्यक्तिगत व शैक्षिक जानकारी भरके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करें
  5. ओटीआर पूरा होने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा से लॉगिन करें
  6. अब आवश्यक महत्वपूर्ण जानकरी के साथ आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें
  7. फोटो, हस्ताक्षर, जरुरी दस्तावेज को अपलोड करें, और आवेदन शुल्क जमा करें
  8. भरें गए जानकारी की जाँच करके फॉर्म को सबमिट करें, प्रिंटआउट निकालें

SSC GD Constable Vacancy 2026 : महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदनअप्लाई करें
अधिकारिक नोटिफिकेशन PDFडाउनलोड करें
Our Whatsapp Channelजॉइन करें
Our Telegram Channelजॉइन करें

Scroll to Top