SSC Stenographer Final Answer Key 2025 : जारी, डाउनलोड लिंक व स्किल टेस्ट की जानकारी जानें

SSC Stenographer Final Answer Key 2025 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी ग्रेड डी परीक्षा 2025 से संबंधित उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट जारी कर दी है। आयोग ने अंतिम उतर कुंजी, उम्मीदवारों के प्राप्तांक, और स्कील परिक्षण तिथि की आधिकारिक घोषणा कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा परीक्षा दी थी, वे अब SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड और उत्तर कुंजी पीडीऍफ़ को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC Stenographer Final Answer Key 2025 : संक्षिप्त जानकारी

भर्ती संगठन का नामकर्मचारी चयन आयोग
परीक्षा का नाम एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी ग्रेड डी परीक्षा 2025
परीक्षा की तिथि06 – 08 अगस्त 2025
उत्तर कुंजी जारी की तिथि02 जनवरी 2026
स्कील परिक्षण की तिथि28 – 29 जनवरी 2026
अधिकारिक वेबसाइटssc.gov.in

उम्मीदवारों के लिए क्या है खास ?

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी की गई फाइनल आंसर की पूरी तरह अंतिम होती है। इसमें किसी भी प्रकार की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाती है। यह गहन समीक्षा के बाद प्रकाशित की जाती है। यह अपडेट भर्ती प्रक्रिया के उस चरण को दर्शाती है, जहां से उम्मीदवार अपने अंतिम चयन की दिशा को स्पष्ट रूप से समझ सकते हैं।

  • प्रत्येक प्रश्न का आधिकारिक सही उत्तर
  • उम्मीदवार द्वारा चुना गया विकल्प
  • सही और गलत उत्तरों का विवरण
  • प्रश्न-वार अंक (Marks Breakup)
  • कुल प्राप्त अंक (Final Score)

SSC Stenographer Final Answer Key 2025 – ऐसे करें चेक

फाइनल आंसर की के साथ ही SSC ने उम्मीदवारों के प्राप्त अंक भी जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपने लॉगिन डिटेल्स का उपयोग करके अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं, इससे उम्मीदवार यह समझ सकते हैं कि वे कट-ऑफ के कितने करीब हैं और स्कील टेस्ट के लिए उनकी स्थिति क्या है।

  1. SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  2. “Answer Key” या “Results/Marks” सेक्शन पर क्लिक करें
  3. “SSC Stenographer Grade C & D Final Answer Key 2025” लिंक खोलें
  4. Registration Number और Password दर्ज करें
  5. Final Answer Key और Marks स्क्रीन पर दिखाई देंगे
  6. PDF डाउनलोड करें और प्रिंट आउट सुरक्षित रखें

स्कील टेस्ट से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी

CBT में सफल उम्मीदवारों के लिए Skill Test in Stenography का आयोजन किया जाएगा। SSC ने Skill Test की तारीखों से संबंधित सूचना भी जारी कर दी है। Grade C और Grade D के लिए Skill Test का पैटर्न अलग-अलग होता है, इसलिए उम्मीदवारों को आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है।

  • Dictation Test (Hindi / English)
  • तय समय में Stenography टाइपिंग
  • Error Percentage के आधार पर मूल्यांकन

स्कील परिक्षण के लिए जरूरी निर्देश

  • उम्मीदवार को Admit Card और Valid Photo ID लाना अनिवार्य है
  • केवल वही भाषा (Hindi/English) मान्य होगी जो आवेदन के समय चुनी गई थी
  • निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी
  • इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंधित रहेंगे

SSC Skill Test पूरी तरह Qualifying Nature का होता है, लेकिन इसमें पास होना अंतिम चयन के लिए अनिवार्य है।

अगला स्टेप क्या होगा ?

  • स्किल टेस्ट आयोजित किया जाएगा
  • कौशल परीक्षा के बाद Final Merit List जारी होगी
  • फिर दस्तावेज़ सत्यापन होगी
  • अंत मेंअंतिम मेरिट सूची प्रकाशित की जाएगी

महत्वपूर्ण सलाह उम्मीदवारों के लिए

  • Final Answer Key और Marks का PDF सुरक्षित रखें
  • Skill Test की तैयारी अभी से शुरू करें
  • SSC की वेबसाइट पर नियमित अपडेट चेक करते रहें
  • किसी भी अफवाह से बचें, केवल Official Notice पर भरोसा

SSC Stenographer Final Answer Key 2025 : महत्वपूर्ण लिंक

अंकपत्र/अंतिम उत्तरकुंजी डाउनलोडक्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें
Our Whatsapp Channelजॉइन करें
Our Telegram Channelजॉइन करें

यें भी पढ़ें….

OICL AO Pre Admit Card 2025 : जारी, यहाँ करें डाउनलोड, जानें परीक्षा तिथि, पैटर्न और जरूरी निर्देश

RRB Isolated Categories Vacancy 2025 : सूचना जारी, आवेदन तिथि, योग्यता, आयु व सैलरी डिटेल जानें

Scroll to Top