UP DELED FORM 2025 : यूपी डीएलएड एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, प्रवेश से जुडी महत्वपूर्ण तिथि जानें

Last Updated on 06/12/2025 6:19 AM by Prashant Shahi

UP DELED FORM 2025 : उच्चतर शिक्षा प्राप्त करके शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका हैं, क्योकि उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन प्रशिक्षण (DELED 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 नवंबर 2025 से शुरू हो गयी हैं। उत्तरप्रदेश डीएलएड 2025 प्रशिक्षण में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यार्थी अधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in से ऑनलाइन आवेदन पूरी कर सकते हैं। आइए UP DELED FORM 2025 जुड़ी विवरण जानें।

UP DELED FORM 2025 : संक्षिप्त अवलोकन

परीक्षा का नामउत्तरप्रदेश डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2026
आयोजित संस्थानउत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी
प्रशिक्षण अवधि2 वर्षीय
शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट, स्नातक
आयु सीमा18 वर्ष – 35 वर्ष
आवेदन प्रारंभ की तिथि24 नवंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि15 दिसंबर 2025
अधिकारिक वेबसाईटupdeled.gov.in

यूपी डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता : उत्तर प्रदेश डीएलएड 2025-27 सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिक और इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होने के साथ किसी विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंको के साथ ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।

आयु सीमा : आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यर्थी के आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2025 के अनुसार की जाएगी और साथ ही आरक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों को ऊपरी उम्र सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।

श्रेणीआयु सीमा में छूट
अन्य पिछडा वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति05 वर्ष की छूट
विकलांग15 वर्ष की छूट
भतपूर्व सैनिक03 वर्ष तक की छूट

निवास : उत्तर प्रदेश राज्य के स्थाई निवासी अभ्यर्थियों को डीएलएड प्रवेश परीक्षा में प्राथमिकता दी जाएगी, और उम्मीदवारों को उनके गृह जिला के समक्ष अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा। अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को दूसरे चरण में बचे रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए अवसर दिए जायेंगे।

आवेदन शुल्क

श्रेणीआवेदन शुल्क
जनरल एवं ओबीसी वर्ग₹700/- रूपये
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति₹500/- रूपये
दिव्यांग₹200/- रूपये
आवेदन शुल्क का भुगतानडेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI

उत्तर प्रदेश डीएलएड प्रवेश प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश डीएलएड प्रशिक्षण 2025 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों का चयन किसी परीक्षा से नहीं बल्कि मैट्रिक, इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन की परीक्षाओं में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंको के आधार पर तैयार मेरिट सूचि के अनुसार किया जायेगा। मेरिट सूचि में शॉर्टलिस्ट हुए अभ्यार्थी काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेकर अपने पसंद के संस्थान का चयन कर सकते हैं।

अब अभ्यार्थियों द्वारा काउंसलिंग में चयनित संस्थानों या अन्य संस्थानों में सीटों की उपलब्धता, योग्यता रैंक, के आधार पर अभ्यार्थियों को कॉलेज में सीट आवंटन के बाद प्रवेश के लिए बुलाया जायेगा। फिर अभ्यर्थियों को सीट आवंटन के बाद दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश शुल्क भुगतान के बाद प्रवेश दिया जायेगा।

  • मेरिट सूची
  • काउंसलिंग
  • दस्तावेज सत्यापन
  • अंतिम प्रवेश

यूपी डीएलएड एंट्रेंस परीक्षा 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची

  • वैध आईडी प्रूफ
  • फोटोग्राफ / हस्ताक्षर
  • हाई स्कूल का मार्कशीट
  • इंटरमीडिएट का मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • जाति प्रमाणपत्र
  • निवास प्रमाणपत्र
  • अन्य आवश्यक दस्तावेज

यूपी डीएलएड एडमिशन 2025 आवेदन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी की अधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाए
  2. अब होम पेज पर दिए “उत्तरप्रदेश डीएलएड आवेदन फॉर्म 2025” लिंक को क्लिक करें, निर्देशों को पढ़ें
  3. आवेदन करने से पहले दिए गए निर्देशों को पढ़कर, स्वीकृति बॉक्स को क्लिक करके पंजीकरण लिंक खोलें
  4. आवेदक नाम, जन्मतिथि, ईमेल, मोबाइल नंबर अन्य व्यक्तिगत जानकारी को भरकर रजिस्ट्रेशन को पूरा करें
  5. सफलतापूर्वक पंजीकरण के बाद अब आवश्यक क्रेडेंशियल्स, पंजीकरण संख्या, पासवर्ड के साथ लॉगिन करें
  6. अब अपने आवेदन फॉर्म में अन्य आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकरी के साथ सावधानीपूर्वक भरें
  7. फोटो, हस्ताक्षर व अन्य दस्तावेजों को उपलोड करके निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें
  8. आवेदन फॉर्म में भरे गए सभी विवरण की जाँच करके फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें

उत्तर प्रदेश डीएलएड 2025 प्रवेश से जुडी महत्वपूर्ण तिथियां

नोटिफिकेशन जारी की तिथि18 नवंबर 2025
आवेदन प्रारंभ की तिथि24 नवंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि15 दिसंबर 2025
आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि16 दिसंबर 2025
मेरिट सूची जारी की तिथिअभी जारी नहीं
काउंसलिंग प्रारंभ की तिथिअभी जारी नहीं

UP DELED FORM 2025 : महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदनअप्लाई करें
अधिकारिक नोटिफिकेशन PDFडाउनलोड करें
Our Whatsapp Channelजॉइन करें
Our Telegram Channelजॉइन करें
Scroll to Top