UP Police SI Vacancy 2025 : जाने योग्यता और परीक्षा पैटर्न
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती विभाग ने Sub Inspector के 4543 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 अगस्त 2025 से शुरू हो चूका है और जिसकी अंतिम तिथि 11 सितम्बर 2025 तक निर्धारित्र है, इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि के पहले ऑनलाइन आवेदन अधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के जरिए कर सकते है आइये UP Police SI Vacancy 2025 से जुडी जरुरी जानकारी के बारें में जाने|
UP Police SI Vacancy 2025 : Important Details
- Recruitment Organization – Uttar Pradesh Police Recruitment Board
- Post Name – UP Police Sub Inspector
- Total Post – 4543
- Application Start – 12 August 2025
- Last Date For Apply – 11 September 2025
- Correction Date – Notified Soon
- Exam Date – Notified Soon
- Official Website – uppbpb.gov.in
Eligibility Criteria
शैक्षणिक योग्यता : इस Sub Inspector भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विश्वविद्याल्य या संसथान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो, साथ ही उम्मीदवारों को अपनी मार्कशीट या प्रोविजनल डिग्री अपलोड करनी होगी यदि स्नातक की डिग्री उपलब्ध नहीं है|
आयु सीमा : आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और (01 जुलाई 2025 तक) अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए, हालाँकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाती है UP Police SI Bharti 2025 में आवेदन कर रहे सभी उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट प्रदान की जा रही है|
Application Fee
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो General, EWS और OBC श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500/- रूपये है और SC / ST श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 400/- रूपये है, आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई के माध्यम से कर सकते है।
Selection Process
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए Sub Inspector Civil Police, Platton Commander/Armed Police SI, Sub Inspector Civil Police(Women) (PC), Sub Inspector/ Platoon Commander (Special Security Force) के 4543 पदों पर रिक्तिया को भरी जाएँगी|
उम्मीदवारों को विभिन्न चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा जिनमें लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट(PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट(PET), दस्तावेज सत्यापन, चिकित्सा परीक्षण और चरित्र सत्यापन शामिल है, उम्मीदवारों को सभी चरणों की परीक्षाओं में शामिल होने के साथ पास भी होना पड़ेगा|
Exam Pattern
UP Police Sub Inspector की लिखित परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाती है, इस परीक्षा के लिए 2 घंटे की समय सीमा निर्धारित होती है इसमें General Hindi, General Knowledge, Numerical and Mental Ability, Mental Aptitude/IQ/Reasoning विषयों से सम्बंधित कुल 160 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है, प्रत्येक प्रश्न के सही उतर के लिए 2.5 अंक दिए जाते है, कुल 400 अंको की यह लिखित परीक्षा ओएमआर आधारित उतर पुस्तिका पर आयोजित होती है
विषय | प्रश्न | अंक |
---|---|---|
General Hindi | 40 | 100 |
General Knowledge | 40 | 100 |
Numerical and Mental Ability | 40 | 100 |
Mental Aptitude/IQ/Reasoning Ability | 40 | 100 |
कुल | 160 | 400 |
लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने और अगले चरण में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक सेक्शन में 35% अंक और कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है, इससे कम अंक प्राप्त होने पर उम्मीदवार बाहर हो जायेंगे|
UP Police SI Vacancy 2025 : How to Apply
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाईट uppbpb.gov.in पर जाएं
- UP Police SI Recruitment 2025 Apply Online लिंक पर क्लिक करें
- आधार संख्या/डिजिलॉकर का उपयोग करके नया रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
- आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण के साथ आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें
- हस्ताक्षर और प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें
- सभी आवश्यक विवरण भरने के बाद आवेदन शुल्क जमा करें
- अब भरें गए सभी जानकारी और दस्तावेजों को वेरीफाई करे लें
- अब अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट करके प्रिंटआउट निकल लें
Important Link
- Apply Online – Click Here
- Download Notification – Click Here
- Join Whatsapp Channel – Click Here
- Join Telegram Channel – Click Here
Note : आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अधिकारिक अधिसूचना को अवश्य पढ़े |
Read More : Railway RRC SR Apprentice Recruitment 2025 : 3518 पदों पर आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
UP Police SI Vacancy 2025 : FAQs
UP Police SI Vacancy 2025 आवेदन की अंतिम तिथि कब है ? Ans : 11 September 2025
UP Police SI Vacancy 2025 के लिए आयु सीमा क्या है ? Ans : न्यूनतम आयु 21 वर्ष अधिकतम आयु 28 वर्ष है
UP Police SI Bharti 2025 के लिए आवेदन शुल्क क्या है? Ans : General, EWS, OBC लिए 500 रुपये और SC/ST के लिए 400 रुपये
UP Police SI Bharti के लिए आवेदन आवेदन कहाँ करें ? Ans : अधिकारिक वेबसाईट uppbpb.gov.in पर